ETV Bharat / state

बैतूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा चोरी, कुर्मी क्षत्रिय समाज ने की जल्द कार्रवाई की मांग - Betul Sardar Patel statue stolen

बैतूल में राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा चोरी हो गई है. कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष ने बताया कि 26 जून को पौधारोपण कर पटेल की प्रतिमा लगाई गई थी. जिसे कुछ दिन बाद असामाजिक तत्वों ने चोरी कर ली.

BETUL SARDAR PATEL STATUE STOLEN
बैतूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा चोरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 10:36 PM IST

बैतूल। बैतूल के हमलापूर क्षेत्र से सरदार पटेल की प्रतिमा चोरी होने का मामला सामने आया है. प्रतिमा चोरी होने के बाद कुर्मी क्षत्रिय समाज ने इसे एक बड़ा अपराध बताते हुए चोरों की जांच पड़ताल कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. इसको लेकर कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष सहित कई सामाजिक लोगों ने शनिवार को बैतूल के गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा चोरी (ETV Bharat)

सरकारी जमीन पर लगी थी प्रतिमा

कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि 26 जून को हमलापुर क्षेत्र के शासकीय खाली पड़ी भूमि पर पौधरोपण किया गया और लोगों की सहमति से सरकारी जमीन पर ही राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा की स्थापना की गई. कुछ दिन बाद जब देखा गया तो वहां सरदार पटेल की प्रतिमा नहीं थी. घटना स्थल पर देखने से पता चलता है कि कुछ असमाजिक तत्व प्रतिमा को चोरी कर ले गए या तोड़ फोड़ की है.

ये भी पढ़ें:

इंदौर के सुपर कॉरिडोर में छोटा बांगडदा से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक ड्रेनेज लाइन स्वीकृत

कैंची धाम नीम करोली बाबा का नया पता, नैनीताल से हजार किलोमीटर दूर चार इमली में होंगे दर्शन

दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग

सरदार पटेल की प्रतिमा चोरी होने पर थाने में शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसलिए शनिवार को दर्जनों लोग फिर से गंज थाना प्रभारी से मुलाकात की और दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है. वहीं गंज थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया ने बताया कि "कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष और कई सामाजिक लोग थाने आए थे. पटेल की प्रतिमा चोरी करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के लिए मांग करते हुए आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर पुलिस जांच करेगी."

बैतूल। बैतूल के हमलापूर क्षेत्र से सरदार पटेल की प्रतिमा चोरी होने का मामला सामने आया है. प्रतिमा चोरी होने के बाद कुर्मी क्षत्रिय समाज ने इसे एक बड़ा अपराध बताते हुए चोरों की जांच पड़ताल कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. इसको लेकर कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष सहित कई सामाजिक लोगों ने शनिवार को बैतूल के गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा चोरी (ETV Bharat)

सरकारी जमीन पर लगी थी प्रतिमा

कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि 26 जून को हमलापुर क्षेत्र के शासकीय खाली पड़ी भूमि पर पौधरोपण किया गया और लोगों की सहमति से सरकारी जमीन पर ही राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा की स्थापना की गई. कुछ दिन बाद जब देखा गया तो वहां सरदार पटेल की प्रतिमा नहीं थी. घटना स्थल पर देखने से पता चलता है कि कुछ असमाजिक तत्व प्रतिमा को चोरी कर ले गए या तोड़ फोड़ की है.

ये भी पढ़ें:

इंदौर के सुपर कॉरिडोर में छोटा बांगडदा से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक ड्रेनेज लाइन स्वीकृत

कैंची धाम नीम करोली बाबा का नया पता, नैनीताल से हजार किलोमीटर दूर चार इमली में होंगे दर्शन

दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग

सरदार पटेल की प्रतिमा चोरी होने पर थाने में शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसलिए शनिवार को दर्जनों लोग फिर से गंज थाना प्रभारी से मुलाकात की और दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है. वहीं गंज थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया ने बताया कि "कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष और कई सामाजिक लोग थाने आए थे. पटेल की प्रतिमा चोरी करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के लिए मांग करते हुए आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर पुलिस जांच करेगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.