अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक नवविवाहिता की भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतिका के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज की मांग को लेकर जबरन एसिड पिलाने का आरोप लगाया है. ककराई गांव की इस 28 वर्षीय महिला का विवाह अशोकनगर छहघरा कॉलोनी निवासी विनोद शर्मा के साथ फरवरी 2023 में हुआ था. मृतिका के कई वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें वह अपने ससुराल वालों पर आरोप लगा रही है.
ससुरालवालों ने पिला दी एसिड
दरअसल, किरण की शादी विनोद शर्मा के साथ फरवरी 2023 में हुई थी. इसके बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग किरण को परेशान करने लगे थे. इसके बाद 11 दिसंबर 2023 को किरण को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसमें उसके शरीर में एसिड मिला था. किरण ने अपने ससुराल पक्ष पर जबरदस्ती एसिड पिलाने का आरोप भी लगाया था, लेकिन ससुराल पक्ष के मिन्नतें करने के बाद किरण ने उन्हें माफ कर दिया था. फिर एसिड के कारण किरण की तबीयत खराब रहने लगी. इसके बाद 25 जून को उसकी अचानक फिर से तबीयत खराब हो गई, इसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टर ने उसे भोपाल रेफर कर दिया.
भोपाल में इलाज के दौरान हुई मौत
भोपाल एम्स हॉस्पिटल में 26 जून से उसका उपचार चल रहा था. वहीं 5 जुलाई को किरण की मौत हो गई. इसके बाद उसका पोस्टमार्टम 6 जुलाई की सुबह जिला अस्पताल में कराया गया. जहां शव को लोगों के समझाने के बाद ससुराल पक्ष लेकर गए हैं. नवविवाहिता के पिता ने बताया कि 6 माह पहले जब ससुराल के लोगों ने मेरी बेटी को एसिड पिलाया था. उसे समय तो इलाज के बाद आराम मिल गया था, लेकिन इस एसिड के कारण उसके पेट के अंदर की नसें खराब (जल गई) हो गई थीं. जिसके कारण उसका भोपाल में इलाज चल रहा था, लेकिन इलाज कराने के बाद भी हम अपनी बेटी को नहीं बचा सके.
ये भी पढ़ें: बेवफा दुल्हन से आहत दुल्हा, आधी रात को गहने और कैश ले प्रेमी के साथ हुई रफू-चक्कर मुरैना में पति बना हैवान, पत्नी की हत्या कर सास को भी किया घायल, इस बात को लेकर हुआ विवाद |
पिता ने भी ससुराल पक्ष पर लगाये प्रताड़ना के आरोप
किरण के पिता परमानंद शर्मा ने बताया कि ''बेटी के शादी के बाद से ही लगातार दामाद, सास सहित परिवार के अन्य लोग उसे दहेज के लिए परेशान करते थे. इसके बाद उन्होंने मेरी बेटी को एसिड पिला दिया. जिसके बाद उसकी तबीयत खराब रहने लगी, अभी भी ससुराल पक्ष के लोग उसे भोपाल में उपचार के दौरान छोड़कर भाग आए. तब हम लोगों ने ही रहकर उसकी सेवा की और कल वह खत्म हो गई. मेरी बेटी ने ससुराल पक्ष के खिलाफ वीडियो भी बनाया है. साथ ही एक सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें उसने अपनी इस हालत को लेकर ससुराल पक्ष को जिम्मेदार बताया है." किरण के मोबाइल से मौत के पहले के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. जिसमें उसने ससुराल पक्ष पर एसिड पिलाने की बात भी कही है.