उज्जैन। होली के पर्व पर महाकाल मंदिर के गर्भगृह में हुई आगजनी वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि किस तरह भस्म आरती के दौरान अचानक आग लग गई. जिसकी चपेट में 13 पुजारी आ गए थे. दो दिन बाद घटना का वीडियो सामने आया है. बता दें महाकाल मंदिर आगजनी की घटना को लेकर सीएम ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए थे. जिसकी रिपोर्ट जल्द आ जाएगी. वहीं नागपुर से भी एक जांच दल बुलाया गया है.
आगजनी का वीडियो आया सामने
महाकाल गर्भगृह का जो वीडियो सामने आया है. उसमें साफ देखा जा रहा है कि भस्म आरती के दौरान पंडित-पुजारी भगवान महाकाल की आरती कर रहे होते हैं. चारों तरफ गुलाल ही गुलाल उड़ रही है. गर्भगृह में मौजूद पंडित-पुजारी के साथ नंदी हॉल में मौजूद श्रद्धालु पूरे रंगे हुए रहते हैं. इसी दौरान अचानक जब गुलाल फेंकी गई, तभी कपूर से हो रही आरती में अचानक आग भड़क गई. करीब 13 लोग आग की चपेट में आ गए. आग की वजह से भगदड़ मच जाती है. बता दें होली के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल मंदिर में मौजूद थे.
गुरुवार को आ सकती है जांच रिपोर्ट
महाकालेश्वर मंदिर में हुए हादसे को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अधिकारियों को जांच से आदेश दिए हैं. वहीं एडीएम और जिला पंचायत सीईओ इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. नागपुर से भी एक जांच दल बुलाया आया था. जो अपने साथ गुलाल के नमूने लेकर गए हैं. नागपुर में भी इस पूरे मामले की जांच चल रही है. उज्जैन में अधिकारियों ने फायर एक्सपर्ट की भी इसमें राय ली है. अधिकारी पूरे हादसे को लेकर हर पहलू पर जांच कर रहे हैं. मंदिर के सभी कर्मचारियों से और पंडित पुजारी से अधिकारी बयान दर्ज कर रहे हैं. गुरुवार को जांच रिपोर्ट पेश करनी है. संभवत मंदिर के ही दो से तीन पुजारी पर इस पूरे मामले में कार्रवाई हो सकती है.
यहां पढ़ें... |