मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकाल मंदिर आगजनी का VIDEO आया सामने, देखें कैसे भस्म आरती के दौरान अचानक भड़की आग - ujjain mahakal temple fire video - UJJAIN MAHAKAL TEMPLE FIRE VIDEO

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में हुई आगजनी का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में भस्म आरती के दौरान अचानक भड़की आग का दृश्य नजर आ रहा है. वहीं इस हादसे को लेकर मंदिर के कई नियमों में बदलाव भी किए गए हैं.

UJJAIN MAHAKAL TEMPLE FIRE VIDEO
महाकाल मंदिर आगजनी का वीडियो आया सामने, देखें कैसे भस्म आरती के दौरान अचानक भड़की आग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 4:43 PM IST

महाकाल मंदिर आगजनी का VIDEO आया सामने

उज्जैन। होली के पर्व पर महाकाल मंदिर के गर्भगृह में हुई आगजनी वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि किस तरह भस्म आरती के दौरान अचानक आग लग गई. जिसकी चपेट में 13 पुजारी आ गए थे. दो दिन बाद घटना का वीडियो सामने आया है. बता दें महाकाल मंदिर आगजनी की घटना को लेकर सीएम ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए थे. जिसकी रिपोर्ट जल्द आ जाएगी. वहीं नागपुर से भी एक जांच दल बुलाया गया है.

आगजनी का वीडियो आया सामने

महाकाल गर्भगृह का जो वीडियो सामने आया है. उसमें साफ देखा जा रहा है कि भस्म आरती के दौरान पंडित-पुजारी भगवान महाकाल की आरती कर रहे होते हैं. चारों तरफ गुलाल ही गुलाल उड़ रही है. गर्भगृह में मौजूद पंडित-पुजारी के साथ नंदी हॉल में मौजूद श्रद्धालु पूरे रंगे हुए रहते हैं. इसी दौरान अचानक जब गुलाल फेंकी गई, तभी कपूर से हो रही आरती में अचानक आग भड़क गई. करीब 13 लोग आग की चपेट में आ गए. आग की वजह से भगदड़ मच जाती है. बता दें होली के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल मंदिर में मौजूद थे.

भस्म आरती के दौरान भड़की आग

गुरुवार को आ सकती है जांच रिपोर्ट

महाकालेश्वर मंदिर में हुए हादसे को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अधिकारियों को जांच से आदेश दिए हैं. वहीं एडीएम और जिला पंचायत सीईओ इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. नागपुर से भी एक जांच दल बुलाया आया था. जो अपने साथ गुलाल के नमूने लेकर गए हैं. नागपुर में भी इस पूरे मामले की जांच चल रही है. उज्जैन में अधिकारियों ने फायर एक्सपर्ट की भी इसमें राय ली है. अधिकारी पूरे हादसे को लेकर हर पहलू पर जांच कर रहे हैं. मंदिर के सभी कर्मचारियों से और पंडित पुजारी से अधिकारी बयान दर्ज कर रहे हैं. गुरुवार को जांच रिपोर्ट पेश करनी है. संभवत मंदिर के ही दो से तीन पुजारी पर इस पूरे मामले में कार्रवाई हो सकती है.

यहां पढ़ें...

उज्जैन आगजनी की घटना पर PM ने जताया दुख, घायलों को 1-1 लाख रुपए देने का ऐलान, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

अग्निकांड के बाद महाकाल मंदिर में बड़े बदलाव, इन बातों का श्रद्धालु रखें ध्यान, जल्द आएगी जांच रिपोर्ट

उज्जैन के महाकाल मंदिर में बड़ा हादसा, भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में लगी आग, 14 पुजारी घायल

महाकाल मंदिर के नियमों में बदलाव

बता दें हादसे को लेकर महाकाल प्रबंधन समिति ने मंदिर में कई बदलाव किए हैं. अब गर्भगृह में वही लोग जा पाएंगे. जिन लोगों को मंदिर समिति ने कार्ड जारी किए हुए हैं. यदि बिना परमिशन के कोई अंदर जाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसी के साथ रंग पंचमी के दिन बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चेकिंग पॉइंट लगाए जाएंगे. जिससे बाहर से लाने वाला रंग मंदिर में लेकर नहीं आ पाएंगे. यदि कोई चोरी चुपके लेकर आता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसी के साथ महाकाल मंदिर के पुजारी को मंदिर समिति की ओर से दी जाने वाली सामग्री का ही उपयोग करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details