इंदौर: कनाडिया थाना क्षेत्र में डिस्पोजल की फैक्ट्री में भीषण आगजनी की घटना हुई है. देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई. आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार आसमान में देखा जा सकता था. जैसे ही फायर ब्रिगेड की टीम को पूरे मामले की जानकारी लगी, तो फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घटना पर काबू पाया गया. गनीमत रही की घटनाक्रम में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. लेकिन फैक्ट्री जलकर खाक हो गई.
मशक्कत के बाद फैक्ट्री तक पहुंची दमकल की टीम
पूरा मामला इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र का है. कनाडिया थाना क्षेत्र में मौजूद एक डिस्पोजल गोदाम में भीषण आग लग गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. दमकल विभाग की टीम ने 8 से 10 पानी के टैंकरों के माध्यम से आगजनी की घटना पर काबू पाया. लेकिन जिस जगह पर आगजनी की घटना घटित हुई उस जगह तक पहुंचने में दमकल विभाग को काफी संघर्ष भी करना पड़ा. इस दौरान दमकल विभाग ने जेसीबी के माध्यम से फैक्ट्री में लगे हुए टीन शेड को हटाया और उसके बाद फैक्ट्री में प्रवेश कर आग पर काबू पाया.
- रतलाम में चार्जिंग पर रखी ई-स्कूटी में ब्लास्ट, दम घुटने से 11 वर्षीय बच्ची की मौत
- बालाघाट में ट्रक ने मारी टक्कर, धू-धू कर जलने लगी बाइक
अवैध तरीके से बनी थी फैक्ट्री
बताया जा रहा है कि, गोदाम अवैध तरीके से बना हुआ था. इसकी भी प्रशासन के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल पूरे घटनाक्रम में किस तरह की कोई जनहानि घटित नहीं हुई है. संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि, ''डिस्पोजल गोदाम की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल की मदद से आग को बुझा लिया गया है. आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है.''