उज्जैन में शिप्रा नदी के घाट पर दिखी 5 लाख से अधिक दीपकों की रौनक, सपरिवार पहुंचे सीएम मोहन यादव - UJJAIN Shiv Jyoti Arpanam Mahotsav - UJJAIN SHIV JYOTI ARPANAM MAHOTSAV
उज्जैन में गुड़ी पड़वा पर्व के मौके पर उज्जैन नगर का गौरव दिवस मनाया गया. इस दौरान शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम के तहत 5 लाख 51 हजार दीपक शिप्रा नदी के घाटों पर प्रज्वलित किए गए. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. साथ ही यहां प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल ने शानदार प्रस्तुति दी.
उज्जैन में 5 लाख 51 हजार दीपकों से जगमगाए शिप्रा नदी के घाट
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में गुड़ी पड़वा पर्व पर यानि 9 अप्रैल को उज्जैन नगर का गौरव दिवस मनाया गया. साथ ही विक्रम संवत 2081 का आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान यहां शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम के तहत 5 लाख 51 हजार दीपकों की रोशनी से शिप्रा के घाट रोशन हुए. कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मशहूर गायक जुबिन नौटियाल सहित लाखों की संख्या में लोग मौजूद थे.
उज्जैन में 5 लाख 51 हजार दीपकों से जगमगाए शिप्रा नदी के घाट
सपरिवार शामिल हुए मोहन यादव
9 अप्रैल को बाबा महाकाल की नगरी लाखों दीपकों से जगमगा उठी. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम मोहन यादव सपरिवार शामिल हुए थे. फिर दत्त अखाड़ा घाट पर सीएम ने दीप प्रज्वलित किया और नाव में सवार होकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल ने शानदार प्रस्तुति दी. वहीं जुबिन को सुनने व दीप प्रज्वलित करने के लिए बड़ी संख्या में लोग शिप्रा के घाटों पर पहुंचे थे.
उज्जैन में 5 लाख 51 हजार दीपकों से जगमगाए शिप्रा नदी के घाट
जुबिन नौटियाल ने दी शानदार प्रस्तुति
जुबिन नौटियाल के गानों की आवाज सुनते ही वहां पर मौजूद लोगों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया. जुबिन के गानों की धुन पर घाटों में मौजूद लोग थिरकने को विवश हो रहे थे. इस कार्यक्रम में मौजूद उज्जैन नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक द्वारा बताया गया कि विभिन्न संगठनों एवं संस्था के 8 हजार से अधिक वालंटियर्स एवं 1500 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शिप्रा के घाटों पर 5 लाख 51 हजार दीपक को प्रज्वलित किया गया.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिनों में एमआईटी के विद्यार्थियों, महिला एवं बाल विकास व नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा 5 लाख 51 हजार दीपकों को यहां जमाया गया. दीपक प्रज्वलित किए जाने हेतु 10 हजार मोमबत्ती, 9 हजार किलो तेल, 115 किलो कपूर, 3000 मैच बॉक्स व अन्य सामान की व्यवस्था की गई थी.