विदिशा:इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन से संबद्ध उज्जैन की राज्य शरीर सौष्ठव संस्था और नगर निगम उज्जैन द्वारा आयोजित बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में विदिशा के 3 युवकों ने अपना जलवा दिखाया. उज्जैन के पूर्व उप महापौर प्रेमनारायण यादव की स्मृति में कार्तिक मेला में मेयर ट्रॉफी आयोजित की गई. 35 वीं वेस्टर्न जोन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में विदिशा के 3 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें विदिशा के द आर्यन जिम के संचालक तपन तिवारी ने अपना लोहा मनवाया.
विदिशा के युवकों ने बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में ऐसे दिखाया मसल्स पॉवर - UJJAIN BODY BUILDING CHAMPIONSHIP
उज्जैन में आयोजित बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में विदिशा के युवकों ने मसल्स का ऐसा प्रदर्शन किया सभी लोग हैरान रह गए.
![विदिशा के युवकों ने बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में ऐसे दिखाया मसल्स पॉवर UJJAIN BODY BUILDING CHAMPIONSHIP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-12-2024/1200-675-23030805-thumbnail-16x9-vds-aspera.jpg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 3, 2024, 1:04 PM IST
विदिशा के द आर्यन जिम के संचालक तपन तिवारी ने 80-85 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए अपने मसल्स का शानदार प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 85-90 किलोग्राम भार वर्ग में प्रमोद बल्लू तिवारी का मुकाबला कड़ा रहा. इसमें उन्होंने महाराष्ट्र के चैंपियन को हराकर अपने कौशल का परिचय देते हुए चतुर्थ स्थान प्राप्त किया. 70-75 किलोग्राम भार वर्ग में सुनील गोस्वामी ने भी प्रतिस्पर्धा में भाग लिया, लेकिन उनको खाली हाथ ही लौटना पड़ा.
- Indore Body Building Competition में थाना प्रभारी ने बिखेरा जलवा, अवॉर्ड किया अपने नाम VIDEO VIRAL
- एमपी की पहली महिला बॉडी बिल्डर ने इंडोनेशिया में जीता सिल्वर, वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफाई
मकसद यही कि सभी लोग फिटनेस पर फोकस करें
बता दें बीते वर्ष से बॉडी बिल्डर सुनील गोस्वामी का अच्छा प्रदर्शन रहा था. विदिशा जिला बॉडी बिल्डिंग संघ अध्यक्ष अंशुल चौरसिया ने बताया कि विदिशा के खिलाड़ी भी अब बड़ी प्रतियोगिताओं में शानदार खेल दिखा रहे हैं. हमारा लक्ष्य है कि स्वास्थ्य और फिटनेस को समझते हुए ज्यादा से ज्यादा युवा जिम से जुड़ें. इस अवसर पर संघ के सचिव पंकज भार्गव, वैभव सेन, हर्ष झा, जितेंद्र कुशवाहा रविकांत नामदेव आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी.