उज्जैन।जिले की बड़नगर पुलिस टीम ने 39 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी के मामले में मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम उज्जैन में खुलासा किया. इस मामले में अंतर्राज्यीय गैंग के 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. गेहूं व्यापारी 54 वर्षीय जितेन्द्र पिता नरेन्द्र कुमार मारू ने 22 मई को बड़नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें कहा था कि गुजरात का बड़ा व्यापारी बताकर कुछ लोगों ने 10 ट्रक गेहूं उससे खरीदा.
10 ट्रक गेहूं खरीदा, 3 ट्रक का ही भुगतान किया
शिकायत में कहा गया कि इन ठगों से उसकी ये डील कॉल पर ही हुई थी. पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी जयेष व विनोद द्वारा बड़नगर के व्यापारी जितेन्द्र मारू से कॉल के माध्यम से सम्पर्क किया गया और खुद को गुजरात का बड़ा व्यापारी बताया. साथ ही गेहूं की आवश्यकता बताते हुए फरियादी से अलग-अलग फर्म के नाम पर 05 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक ऑर्डर देकर कुल 10 ट्रक गेहूं खरीदा. फरियादी ने पुलिस को बताया कि 10 ट्रक गेहूं में से आरोपियों द्वारा 03 ट्रक गेहूं का भुगतान किया गया और शेष 07 ट्रक गेहूं की राशि देने में आनाकानी की गयी. फिर अपनेा फोन बंद कर लिएा.
ये खबरें भी पढ़ें... |