उज्जैन: बाबा महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना बड़ी संख्या में फिल्मी कलाकार और सिंगर दर्शन करने के लिए आते हैं. बुधवार को देश के मशहूर गायक और संगीतकार बी प्राक भी अपनी टीम के साथ भस्म आरती में पहुंचे. केसरी फिल्म के मशहूर गीत "तेरी मिट्टी" के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त बी प्राक ने नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का दर्शन किया. बी प्राक इस दौरान भगवान शिव की भक्ति में लीन होकर आरती का आनंद लेते नजर आए. बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद बी प्राक मंगलनाथ मंदिर पहुंचे और भगवान मंगलनाथ का भात पूजन किया.
'महाकाल के दर्शन एक अलौकिक अनुभव'
भस्म आरती करने के बाद मंदिर में अद्भुत व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए बी प्राक ने कहा, " महाकाल के दर्शन एक अलौकिक अनुभव हैं, जिसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि महाकाल की भस्म आरती में कम से कम एक बार अवश्य शामिल हों. महाकाल की आराधना से मेरा मन पूर्णतः शांति और ऊर्जा से भर गया. यह यात्रा मेरी स्मृतियों में सदा के लिए बसेगी."
- प्रधानमंत्री की पत्नी पहुंची महाकालेश्वर मंदिर, जशोदाबेन ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद
- महाकालेश्वर मंदिर में नियुक्तियों पर उठे सवाल, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने मांगा जवाब