उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश, 'हुस्न के जाल' में फंसाकर लोगों को ठगने वाली गई जेल, दर्जनों केस का हुआ खुलासा

पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने हाल ही रिटायर्ड शिक्षक को फंसाया था.

Etv Bharat
पुलिस ने गिरफ्त में गिरोह के दो सदस्य. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 4 hours ago

Updated : 3 hours ago

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में रिटायर्ड शिक्षक को हनी ट्रैपके जाल में फंसाकर 3.50 लाख रुपए की ठगी करने वाली महिला और उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है. उधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पूरे मामले का खुलासा किया.

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने कई और लोगों को भी हनी ट्रैपके जाल में फंसाकर उनसे रुपए ठगने का जुर्म कबूल किया है. पुलिस ने बताया कि काशीपुर के रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक ने एसएसपी को शिकायती पत्र भेजा था. पत्र में रिटायर्ड शिक्षक ने बताया था कि काशीपुर में उनकी दुकान है. अगस्त महीने से एक महिला उनकी दुकान पर घबराती हुई आई थी और उनसे पानी मांगा था.

उधम सिंह नगर पुलिस ने किया हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश (ETV Bharat)

जाते समय महिला ने दिया था फोन नंबर: पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने भी इंसानियत के नाते महिला को पानी पिलाया. इसके बाद महिला ने रिटायर्ड शिक्षक का शुक्रिया अदा किया और जाते हुए अपना फोन नवंबर दिया. साथ ही कहा कि वो रुद्रपुर में रहती है. जब कभी वो रुद्रपुर आए तो उनसे जरूर मिले.

चाय पिलाने के बहाने पीड़ित को बुलाया घर: पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिनों बाद वो किसी काम से रुद्रपुर गए थे. तभी उन्होंने उस महिला को फोन किया तो उसने पीड़ित को इन्द्रा चौक पर बुलाया. महिला की इन्द्रा चौक पर पीड़ित से मिलने आई और कहा कि जब वो इतनी दूर आए है तो घर पर चाय जरूर पीकर जाए. इसके बाद महिला, पीड़ित शिक्षक को अपने घर ले गई.

चाकू के नोक पर उतरवाए पीड़ित के कपड़े:आरोप है कि घर पर पहले महिला ने अपने कपड़े उतारे और फिर चाकू की नोक पर शिक्षक के कपड़े भी उतरवाए. इससे बाद दो और लोग वहां आए. उन्होंने शिक्षक की वीडियो बनाई और उसे वायरल करने की धमकी देकर उनके दो अलग-अलग बैकों के एटीएम से करीब 80 हजार रुपए निकलवाए. इसके अलावा दो लाख के करीब और रुपए लिए. इसी तरह आरोपियों ने पीड़ित से करीब 3.50 लाख रुपए ठगे.

लगातार कर रहे थे पीड़ित को ब्लैकमेल: आरोप है कि इसके बाद भी आरोपियों ने उसे ब्लैकमेल करना बंद नहीं किया और ज्यादा रुपयों की डिमाड़ करने लगे. आखिर में परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत की. एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर मामले की जांच एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी को सौंपी गई.

आरोपियों का एक साथ फरार:जांच के दौरान आरोप सही पाए गए. इसके बाद पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने कल मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की. जांच के दौरान टीम को अहम सुराग हाथ लगे. उसी आधार पर आज पुलिस ने मुख्य आरोपी गौरी वर्मा उर्फ दमयंती वर्मा निवासी वार्ड नंबर 8 पंत कॉलोनी थाना किच्छा जनपद उधम सिंह नगर और आरोपी अजय गुप्ता निवासी वार्ड को गिरफ्तार किया. जबकि घटना में अन्य आरोपी की तलाश के लिए टीम दबिश दे रही है.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों को इसी तरह अपना शिकार बनाया है. आरोपी अजय गुप्ता राशन डीलर की दुकान चलाता है.

पढ़ें---

Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details