अलवर:प्रदेश के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि जिन लोगों ने संविधान के साथ सबसे ज्यादा खिलवाड़ किया, वे ही आज अपने आप को संविधान का सबसे बड़ा रक्षक बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने डॉ भीमराव अंबेडकर का सर्वाधिक अपमान किया, वे ही लोग आज स्वयं को डॉक्टर अंबेडकर का सबसे बड़ा भक्त बता रहे हैं. ऐसे लोगों की वास्तविकता आम कार्यकर्ताओं की ओर से जनता को बतानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए भारत सरकार व भाजपा संविधान गौरव अभियान चला रही है. इसमें संविधान व भीमराव अंबेडकर के अपमान करने वालों को जनता के सामने उजागर किया जाएगा. यह बात उन्होंने बुधवार को अलवर में भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.
यूडीएच मंत्री ने कहा कि प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय जमीनों का बंदरबांट हुआ था, लेकिन हमारी सरकार आते ही लैंड बैंक बनाने के लिए निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि अब नई योजना भी बनाई गई है. आम जनता को वाजिब दाम पर रहने के लिए भूखंड मिले, इसके लिए राजस्थान सरकार की ओर से योजना बनाई जा रही है. जयपुर में तीन योजनाएं लांच कर दी गई हैं. जल्द ही दो-तीन और नई योजनाओं को भी लॉन्च किया जाएगा. बाकी शहरों में भी 2025 में जहां भी यूआईटी या बड़े नगर परिषद वहां लोगों के लिए नई योजनाएं लाई जाएंगी.