उदयपुर : भाजपा सांसद मन्नालाल रावत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए प्रदेश के वर्तमान मुद्दों पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. टोंक में हुए नरेश मीणा थप्पड़ कांड और प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर आने वाले परिणाम के साथ बीएपी (भारत आदिवासी पार्टी) पर भी सवाल उठाए हैं.
उदयपुर से भाजपा सांसद मन्नालाल रावत ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश की सात विधानसभा सीटों के आने वाले परिणाम भाजपा के पक्ष में रहेंगे. भारतीय जनता पार्टी सातों विधानसभा सीटों पर जीत रही है. वागड़ इलाके की चौरासी विधानसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला था, लेकिन हम लोग अच्छे मार्जिन से इस सीट को भी जीत रहे हैं. इस बार दक्षिणी राजस्थान की दो विधानसभा सीट सलूंबर और चौरासी में भले ही बाप पार्टी ने भ्रामक वातावरण बनाने की कोशिश की हो, लेकिन जनता के बीच में इन लोगों की पोल खुल गई है. जनता ने राजस्थान की भजनलाल सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर विश्वास जताया है. राजस्थान की भजनलाल सरकार के बजट और केंद्र सरकार के 2047 के विजन को देखते हुए मतदान किया है. दक्षिणी राजस्थान में बाप पार्टी बहुत बौखलाई हुई है.