राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है', SDM थप्पड़ कांड पर बोले सासंद मन्नालाल रावत - INTERVIEW WITH MP MANNA LAL RAWAT

उदयपुर से भाजपा सांसद मन्नालाल रावत से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की और कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.

उदयपुर से भाजपा सांसद मन्नालाल रावत
उदयपुर से भाजपा सांसद मन्नालाल रावत (ETV Bharat Udaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 20, 2024, 10:40 AM IST

Updated : Nov 20, 2024, 12:24 PM IST

उदयपुर : भाजपा सांसद मन्नालाल रावत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए प्रदेश के वर्तमान मुद्दों पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. टोंक में हुए नरेश मीणा थप्पड़ कांड और प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर आने वाले परिणाम के साथ बीएपी (भारत आदिवासी पार्टी) पर भी सवाल उठाए हैं.

उदयपुर से भाजपा सांसद मन्नालाल रावत ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश की सात विधानसभा सीटों के आने वाले परिणाम भाजपा के पक्ष में रहेंगे. भारतीय जनता पार्टी सातों विधानसभा सीटों पर जीत रही है. वागड़ इलाके की चौरासी विधानसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला था, लेकिन हम लोग अच्छे मार्जिन से इस सीट को भी जीत रहे हैं. इस बार दक्षिणी राजस्थान की दो विधानसभा सीट सलूंबर और चौरासी में भले ही बाप पार्टी ने भ्रामक वातावरण बनाने की कोशिश की हो, लेकिन जनता के बीच में इन लोगों की पोल खुल गई है. जनता ने राजस्थान की भजनलाल सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर विश्वास जताया है. राजस्थान की भजनलाल सरकार के बजट और केंद्र सरकार के 2047 के विजन को देखते हुए मतदान किया है. दक्षिणी राजस्थान में बाप पार्टी बहुत बौखलाई हुई है.

पढ़ें.Interview with Ravindra Bhati : जनता के हक के लिए संघर्ष जारी रहेगा - शिव विधायक

टोंक के नरेश मीणा कांड पर क्या बोल गए रावत :सांसद मन्नालाल रावत ने नरेश मीणा को लेकर कहा कि वो युवा नेता हैं. जनता के हृदय में उनके लिए बहुत बड़ी जगह है, लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उनके साथ धोखा किया. बाद में बीएपी ने उनको समर्थन दिया, इसलिए वो भ्रमित हो गए. सांसद रावत ने कहा कि क्योंकि बीएपी खुद एक भ्रामक पार्टी है. ऐसे में गठजोड़ एक कॉकटेल की तरह है. ऐसा लग रहा था कि उस इलाके में नरेश मीणा एक नए विकल्प के रूप में उभर रहे थे, लेकिन जिस तरह से एसडीएम को थप्पड़ मारने वाला पूरा मामला सामने आया है, उसके बाद उन्होंने खुद ने अपने करियर की आत्महत्या कर ली.

खरबूज को देखकर खरबूजारंग बदलता है :सांसद रावत ने नरेश मीणा थप्पड़ कांड पर कहा कि खरबूजे को देखकर खरबूजा भी रंग बदलता है. दक्षिणी राजस्थान में बीएपी के सांसद राजकुमार रोत बयान बाजी करते हैं. ऐसे में किसी से दोस्ती होती है तो उनका असर जरूर जाता है. वहीं, हनुमान बेनीवाल पर संसद मन्नालाल रावत ने कहा कि इस तरह का बयान देना ठीक नहीं है.

Last Updated : Nov 20, 2024, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details