उदयपुर : दक्षिणी राजस्थान के एक सरकारी स्कूल में भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम के लिए एक प्रतीकात्मक चार मंजिला राम मंदिर का निर्माण किया गया है. इसे बनाने वाला उदयपुर के मावली इलाके के एक सरकारी स्कूल का 12 साल का 6वीं कक्षा का छात्र विक्रम है, जिसने 530 रुपए की लागत में इसका निर्माण किया है.
अनूठी कला से बच्चे ने सबका दिल जीता :मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. उदयपुर के विक्रम ने अपनी कला का अनूठा प्रदर्शन करते हुए भगवान राम के लिए बेहद खूबसूरत राम मंदिर तैयार किया है. उसने दो महीने की कड़ी मेहनत से और घर पर ही जुगाड़ के सामान से ये बनाया है.
6वीं क्लास के छात्र ने राम मंदिर का प्रतीकात्मक मॉडल बनाया (ETV Bharat Udaipur) इसे भी पढ़ें.8वीं के स्टूडेंट देव प्रताप ने खुद से डिजाइन कर कबाड़ से बनाई बाइक, फ्लैट की बालकनी को बनाया वर्कशॉप
530 की लागत में खड़ा हो गया 'मंदिर' :विक्रम ने बताया कि उसने कुछ रंग और धागे खरीदने में 530 रुपए खर्च किए हैं. इसमें उसने आकर्षक लाइटिंग भी लगाई है. इसकी कल्पना है कि सबसे नीचे की मंजिल पर भगवान हनुमान का मंदिर है. पहली मंजिल पर लक्ष्मण जी का मंदिर, दूसरी मंजिल पर सीता माता का मंदिर और सबसे ऊपर सियाराम का मंदिर स्थापित है.
12 साल के विक्रम ने बनाया मॉडल (ETV Bharat Udaipur) प्रतीकात्मक चार मंजिल का राम मंदिर (ETV Bharat Udaipur) टीचर काजल श्रीमाली ने बताया कि इस बच्चे ने वेस्ट हो चुकी लकड़ी और गत्ते का उपयोग करते हुए राम मंदिर का प्रतीकात्मक मॉडल तैयार किया है. मॉडल को लेकर जब विक्रम स्कूल पहुंचा तो सभी टीचर उसकी प्रशंसा करने से खुद को नहीं रोक पाए. उसने पिछले दो महीने की कड़ी मेहनत से ये खूबसूरत प्रतीकात्मक राम मंदिर का मॉडल तैयार किया है. इसे स्कूली बच्चों के सामने एक कला की मिसाल के रूप में पेश किया जा रहा है और अन्य बच्चों को भी कलात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.