राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, कोटा पहुंची पहली वंदे भारत ट्रेन, यात्री बोले- अलग तरह का अनुभव मिला - Vande Bharat - VANDE BHARAT

First vande Bharat Train for Kota : उदयपुर से आगरा के बीच शुरू हुई वंदे भारत कोटा होकर गुजरने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन है, जो सोमवार को कोटा जंक्शन पर रुकी. यहां से ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और विधायक संदीप शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया.

कोटा पहुंची वंदे भारत ट्रेन
कोटा पहुंची वंदे भारत ट्रेन (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 2, 2024, 12:27 PM IST

Updated : Sep 2, 2024, 12:46 PM IST

कोटा पहुंची पहली वंदे भारत ट्रेन (ETV Bharat Kota)

कोटा :उदयपुर से आगरा के बीच नई शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन सोमवार को पहली बार कोटा पहुंची. कोटा होकर चलने वाली ये पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और विधायक संदीप शर्मा कोटा जंक्शन पर पहुंचे और हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. ट्रेन अपने निर्धारित समय से 11 मिनट लेट 10:01 बजे कोटा जंक्शन पर पहुंची और 10:14 बजे पर कोटा जंक्शन से रवाना हुई.

मंत्री हीरालाल नागर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ये ट्रेन पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण दो शहरों को जोड़ने वाली है. ट्रेन कोटा के लिए महत्वपूर्ण होगी. कोटा में मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व और दूसरे पर्यटन स्थलों को जोड़ने के लिए काफी महत्वपूर्ण ये ट्रेन होने वाली है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का धन्यवाद जताया. विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि कोटा के विकास के लिए यह ट्रेन सहायक होगी. यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बड़े शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ा रही है. इस मौके पर कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. वहीं, ट्रेन के कोटा पहुंचने पर मंत्री नागर, विधायक शर्मा, कोटा भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश कुमार जैन व देहात प्रेम गोचर ने ट्रेन के चालक और सहचालक का फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया.

हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना (ETV Bharat Kota)

इसे भी पढ़ें.इंतजार हुआ खत्म: उदयपुर से आगरा के लिए निकली वंदे भारत ट्रेन, सांसद और विधायक ने दिखाई हरी झंडी - Vande Bharat

अखबार से लेकर नाश्ता खाना सब कुछ :ट्रेन में सफर कर रही डॉ. जसप्रीत का कहना है कि पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में बैठे हैं. उदयपुर से कोटा तक का सफर इससे किया है. ट्रेन में वेलकम के साथ पानी और न्यूजपेपर दिया गया. इसके बाद ब्रेकफास्ट उपलब्ध करवाया गया था. इसी तरह यात्री डॉ. अंजू का कहना है कि उनका काफी अच्छा अनुभव रहा है. पहली बार में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में बैठी हैं और ट्रेन में विदेश में चलने वाली ट्रेन जैसा अनुभव हुआ है. कोटा से आगरा तक का सफर करने वाले बच्चों को भी इसमें काफी मजा आ रहा है. अलग तरह का अनुभव ट्रेन में हो रहा है. कोटा से आगरा तक के सफर में उन्हें लंच भी उपलब्ध करवाया जाएगा.

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और विधायक संदीप शर्मा (ETV Bharat Kota)

खाली पड़े थे पूरे कोच, आगे भरने की उम्मीद :वंदे भारत एक्सप्रेस का पहला पहरा फेरा कोटा होकर था, इसमें अधिकांश सीट लगभग खाली थी. ट्रेन में 75 फीसदी यात्री भी मौजूद नहीं थे. वापसी में भी इस ट्रेन की यही स्थिति रहने वाली है. विधायक संदीप शर्मा का कहना है कि शुरुआती पहले फेरा ट्रेन का था. आगे जाकर यह ट्रेन लोकप्रिय हो जाएगी क्योंकि कोटा से आगरा जाने के लिए कोई अच्छी ट्रेन मौजूद नहीं है. आगरा के काफी व्यापारी कोटा आते हैं. कोचिंग स्टूडेंट भी आगरा के काफी कोटा आते हैं. यहां के कई व्यवसायी भी आगरा निवासी भी हैं.

Last Updated : Sep 2, 2024, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details