जोधपुर. गत वर्ष दिवाली से पहले आईडीएफसी बैंक के सर्वर में हुई तकनीकी खराबी का फायदा उठाते हुए यूको बैंक को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाने के मामले में सीबीआई की टीमों ने जोधपुर में ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है. बुधवार को फलोदी जिले के लोहावट में सीबीआई की टीमों ने छापेमारी करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है. सीबीआई सूत्रों का कहना है कि जयपुर, जोधपुर व अन्य सीबीआई शाखाओं से 70 से ज्यादा टीमों ने जोधपुर, फलोदी, लोहावट, बाड़मेर, भोजासर सहित अन्य इलाकों में दबिश दी है.
दरअसल, साल 2023 में दिवाली के आसपास लोगों को यह पता चला कि आईडीएफसी बैंक से यूको बैंक के खातों में यूपीआई एमपीएस ट्रांसफर करने पर पैसा आईडीएफसी बैंक के खाते से कट नहीं रहा है, जबकि यूको बैंक के खाते में पैसा जमा हो रहा है. इसके चलते क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों ने एक दूसरे से यह बात शेयर करते हुए 820 करोड़ रुपये से ज्यादा के ट्रांजैक्शन कर यूको बैंक में ट्रांसफर कर लिया. कुछ ने पैसा उठा भी लिया था.