मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्राइंग को बनाना चाहते हैं प्रोफेशन तो बेस्ट है UCEED एग्जाम, डिजाइनिंग डिग्री ले पाएं लाखों का पैकेज - UCEED Entrance EXAM 2024 - UCEED ENTRANCE EXAM 2024

यदि आप अच्छी डिजाइन बना लेते हैं तो UCEED एग्जाम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. UCEED एग्जाम पास करने के बाद आप देश के टॉप कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. खास बात है कि ऐसे स्टूडेंट्स सालाना 10 लाख तक का पैकेज उठा सकते हैं.

UCEED Entrance EXAM 2024
यूसीईईडी एग्जाम 2024 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 1:06 PM IST

Updated : Jun 12, 2024, 3:26 PM IST

UCEED Entrance EXAM 2024.यदि आपका डिजाइन एप्टीट्यूड अच्छा है तो बाजार में आपके लिए बड़े मौके इंतजार कर रहे हैं. आपकी तनख्वाह 10 लाख रुपया प्रति साल से शुरू हो सकती है. इसके लिए आपको UCEED (Undergraduate Common Entrance Examination for Design) एग्जाम पास करना होता है. इस प्रवेश परीक्षा के जरिए आपको देश के पांच आईआईटी में एडमिशन मिल सकता है और यहां से आप UCEED की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं. इन पांच बड़े संस्थानों के अलावा देश के कई जाने-माने डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट भी यूसीईईडी एग्जाम के जरिए पास छात्र-छात्राओं को एडमिशन देते हैं.

अनूप खमपरिया, काउंसलर (Etv Bharat)

डिजाइनिंग एप्टीट्यूड

यदि किसी छात्र का डिजाइनिंग एप्टीट्यूड बहुत अच्छा है, मतलब कोई छात्र बहुत अच्छी ड्राइंग कर लेता है, ड्राइंग के कांसेप्ट को समझता है और अपनी ड्राइंग के जरिए चीज डिजाइन कर सकता है. सामान्य तौर पर सभी लोगों में यह खासियत नहीं होती और कुछ लोगों में यह कला जन्मजात होती है कि वह बहुत अच्छी ड्राइंग कर सकते हैं. उन्हें नई-नई चीज ड्राइंग के जरिए बनाना आता है, तो ऐसे छात्रों का डिजाइन एटीट्यूड बहुत अच्छा माना जाता है.

डिजाइनर की जरूरत

अच्छी डिजाइनिंग वाले लोगों की जरूरत हर बड़ी कंपनी को होती है. ड्रेस डिजाइन से लेकर कार डिजाइन तक, यहां तक की इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट डिजाइन मशीनों के कल पुरजों की डिजाइन, जूते की डिजाइन, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की डिजाइन, मतलब कोई भी प्रोडक्ट जो किसी कारखाने में बनता है उसे कोई कलाकार एक ड्राइंग शीट पर बनता है, उसके बाद ही उसको किसी कारखाने में तैयार करने के लिए भेजा जाता है.

आईआईटी में एडमिशन

इस तरह की डिजाइनिंग करने के लिए भारत में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के पांच कॉलेज हैं. इनमें आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी गुवाहाटी, ट्रिपल आईआईटी जबलपुर इन सभी में बैचलर इन डिजाइनिंग डिग्री के लिए पढ़ाई की जा सकती है. इन पांच बड़ी राष्ट्रीय संस्थानों के अलावा देश भर में डिजाइनिंग सीखने वाले कई बड़े कॉलेज हैं, जिनकी दुनिया में अच्छी मान्यता है. इन सभी में यूसीड (अंडर ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइनिंग एग्जाम) के जरिए ही एडमिशन लिया जा सकता है. हालांकि इन आईआईटी में लगभग 200 सीट हैं लेकिन निजी संस्थानों में पर्याप्त सीट्स होती हैं जहां आसानी से पढ़ाई की जा सकती है.

आर्ट और कॉमर्स के स्टूडेंट भी कर सकते हैं डिजाइनिंग

पिछले सालों के अनुभव के आधार पर जबलपुर में इन परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले अनूप खमपरिया का कहना है कि ''इन परीक्षाओं में उतना कंपटीशन नहीं है जितना आईआईटी की दूसरी परीक्षाओं में है. वहीं, यदि आपका डिजाइन एटीट्यूड अच्छा है तो आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती. परीक्षा के दौरान भी डिजाइन एप्टीट्यूड का टेस्ट लिया जाता है. वहीं, इसमें एक दूसरी खास बात यह है कि इनमें से कुछ कॉलेज आर्ट और कॉमर्स साइट के छात्रों को भी एडमिशन देते हैं.''

Also Read:

NEET एग्जाम के रिजल्ट पर हंगामा? एक साथ 67 टॉपर को लेकर उठे सवाल, NTA ने अनियमितताओं से किया इनकार - NEET Exam Result Increase in cut off

NEET में नहीं हुए सफल तो निराश होने की जरुरत नहीं, एक क्लिक में जानें स्वर्णिम करियर के ढेरों विकल्प - NEET Unsuccessful Student Options

IIT JEE की तैयारी करने वाले छात्र जरुर करें यह 5 काम, आसानी से क्रैक होगा एग्जाम सफलता चूमेगी कदम - 5 TIPS TO CRACK IIT JEE EXAM

लाखों रुपए का पैकेज

अच्छे कॉलेज से किया गया डिजाइनिंग का कोर्स रोजगार का अच्छा अवसर पैदा करता है. अभी तक के अनुभव के आधार पर बीते सालों में अच्छे संस्थानों से पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को शुरुआती तनख्वाह 10 लाख से ज्यादा मिलती है. वहीं अच्छे कॉलेज से पड़े छात्र सीधे मैनेजर के लेवल पर भर्ती होते हैं. तो जिन छात्रों को अच्छी डिजाइनिंग आती है उन्हें इस परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए. इस परीक्षा के जरिए अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं. डिजाइनिंग के अवसर लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अच्छे डिजाइनर की पूरी दुनिया में मांग है. इसलिए भेड चाल से हटकर छात्र-छात्राओं को ऐसे कलात्मक क्षेत्र में भी जाना चाहिए.

Last Updated : Jun 12, 2024, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details