UCEED Entrance EXAM 2024.यदि आपका डिजाइन एप्टीट्यूड अच्छा है तो बाजार में आपके लिए बड़े मौके इंतजार कर रहे हैं. आपकी तनख्वाह 10 लाख रुपया प्रति साल से शुरू हो सकती है. इसके लिए आपको UCEED (Undergraduate Common Entrance Examination for Design) एग्जाम पास करना होता है. इस प्रवेश परीक्षा के जरिए आपको देश के पांच आईआईटी में एडमिशन मिल सकता है और यहां से आप UCEED की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं. इन पांच बड़े संस्थानों के अलावा देश के कई जाने-माने डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट भी यूसीईईडी एग्जाम के जरिए पास छात्र-छात्राओं को एडमिशन देते हैं.
डिजाइनिंग एप्टीट्यूड
यदि किसी छात्र का डिजाइनिंग एप्टीट्यूड बहुत अच्छा है, मतलब कोई छात्र बहुत अच्छी ड्राइंग कर लेता है, ड्राइंग के कांसेप्ट को समझता है और अपनी ड्राइंग के जरिए चीज डिजाइन कर सकता है. सामान्य तौर पर सभी लोगों में यह खासियत नहीं होती और कुछ लोगों में यह कला जन्मजात होती है कि वह बहुत अच्छी ड्राइंग कर सकते हैं. उन्हें नई-नई चीज ड्राइंग के जरिए बनाना आता है, तो ऐसे छात्रों का डिजाइन एटीट्यूड बहुत अच्छा माना जाता है.
डिजाइनर की जरूरत
अच्छी डिजाइनिंग वाले लोगों की जरूरत हर बड़ी कंपनी को होती है. ड्रेस डिजाइन से लेकर कार डिजाइन तक, यहां तक की इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट डिजाइन मशीनों के कल पुरजों की डिजाइन, जूते की डिजाइन, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की डिजाइन, मतलब कोई भी प्रोडक्ट जो किसी कारखाने में बनता है उसे कोई कलाकार एक ड्राइंग शीट पर बनता है, उसके बाद ही उसको किसी कारखाने में तैयार करने के लिए भेजा जाता है.
आईआईटी में एडमिशन
इस तरह की डिजाइनिंग करने के लिए भारत में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के पांच कॉलेज हैं. इनमें आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी गुवाहाटी, ट्रिपल आईआईटी जबलपुर इन सभी में बैचलर इन डिजाइनिंग डिग्री के लिए पढ़ाई की जा सकती है. इन पांच बड़ी राष्ट्रीय संस्थानों के अलावा देश भर में डिजाइनिंग सीखने वाले कई बड़े कॉलेज हैं, जिनकी दुनिया में अच्छी मान्यता है. इन सभी में यूसीड (अंडर ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइनिंग एग्जाम) के जरिए ही एडमिशन लिया जा सकता है. हालांकि इन आईआईटी में लगभग 200 सीट हैं लेकिन निजी संस्थानों में पर्याप्त सीट्स होती हैं जहां आसानी से पढ़ाई की जा सकती है.