जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा के बुडगहन में दिवाली से पहले मातम पसर गया है. यहां दो युवकों ने शनिवार को एक साथ शराब पी और उसके बाद देर रात उनकी तबीयत बिगड़ी. दोनों को आनन फानन में पास के अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की गई. लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. परिवार वालों की तरफ से इस घटना पर ऑफ द रिकॉर्ड यह कहा गया है कि दोनों ने शनिवार की रात को शराब पी थी. उसके बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई. शराब जहरीली थी या नहीं इसकी जांच की जा रही है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा: इस घटना पर जांजगीर की बलौदा पुलिस की तरफ से यह कहा जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस केस में और खुलासा हो सकेगा. बलौदा पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. जिन लोगों की मौत हुई है उनके नाम रुपेश कुमार सांडे और शिवा बंजारे ऊर्फ समारू है. रुपेश कुमार सांडे 28 साल का था जबकि शिवा बंजारे 19 साल का था.
शनिवार की रात को दोनों ने शराब पी थी. उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. आनन फानन में अस्पताल ले जाने लगे. दोनों ने रास्ते में दम तोड़ दिया. अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. हम इस केस में जांच की मांग करते हैं: संतोष शांडे, मृतक रुपेश के पिता