पटना :बिहार में अपराधियों का तांडव किस तरह बरप रहा है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राजधानी पटना में पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की हत्या कर दी गई है. ताजा मामले में बदमाशों ने दो और युवकों को एक साथ गोलियों से छलनी कर दिया. निश्चित रूप से यह पुलिस को खुली चुनौती दी है.
पटना में डबल मर्डर :घटना जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव के निकट की है. मृतक दोनों युवक की उम्र 18 से 20 साल की बताई जाती है. मृतकों में एक युवक की पहचान नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र निवासी सौरभ कुमार के रूप में हुई है. वहीं दूसरे युवक की शिनाख्त बेतिया जिले के नौतन गांव निवासी आनंद कुमार के तौर पर हुई है.
कुल पांच गोली मारी गई है : प्रथम दृष्टया घटना का कारण दोनों के बीच पैसे लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है. आनंद को दो और सौरभ को तीन गोली लगी है. सूत्रों की मानें तो मृतक सौरभ, आनंद के घर पर 10 दिनों से रुका हुआ था. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी एक्शन में आ गयी.
एक्शन में पुलिस : जानकारी के बाद आनन-फानन में स्थानीय थाना की पुलिस व ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए PMCH भेज दिया. एफएसएल और डॉग स्क्वायड को बुलाकर मामले की जांच की जा रही है. हर पहलु को खंगाला जा रहा है.
''दो लोगों की मौत गोली लगने से हुई है. मृतक दोनों युवक आपराधिक प्रवृति का प्रतीत होता है, जिसके इतिहास का पता लगाया जा रहा है. मृतक के पास से एक मोबाइल नोट मिला है. जिसमें रुपए लेनदेन का जिक्र और हथियार लहराने की तस्वीर भी पायी गयी है. संभवतः इसी बात पर विवाद के बाद दोनों एक-दूसरे पर गोली चला दी है.''- विक्रम सिहाग, ग्रामीण एसपी, पटना