धनबादःदोस्त की मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दामोदर नदी पहुंचे दो युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई है. मृत युवकों की पहचान शहर के मनईटांड़ निवासी सचिन और करण के रूप में की गई है. झरिया कोयरीबांध के रहने वाले मणिशंकर की मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दोनों युवक दामोदर नदी के मोहलबनी घाट आए थे.
दमोदर नदी के मोहलबनी घाट पर हुई घटना
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दामोदर नदी के मोहलबनी घाट पर आए सचिन और करण दोनों एक साथ स्नान के क्रम में नदी में डूब गए. हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग काफी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए. लोगों ने डूबे युवकों को खोजने का काफी प्रयास किया. करीब एक घंटे के बाद दोनों युवकों को गहरे पानी से बाहर निकाल कर चासनाला स्वास्थ केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद सुदामडीह पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृत युवकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसी अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दोस्तों के साथ नदी के दूसरे छोर पर स्नान करने गए थे दोनों युवक
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही दोनों मृत युवकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृत दोनों युवकों की उम्र 23 से 24 साल के बीच थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक अपने अन्य साथियों के साथ स्नान करने नदी के दूसरे छोर पर चले गए थे. इसी दौरान दोनों युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. हालांकि साथियों ने बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और दोनों गहरे पानी में समाते चले गए.
एक घंटे के बाद दोनों युवकों को नदी से निकाला जा सका बाहर