लखनऊ : पीजीआई कोतवाली क्षेत्र की साउथ सिटी पुलिस चौकी अंतर्गत दो युवक बाउंड्रीवॉल फांदकर अंदर घुस गए. आरोप है कि युवक लूट के इरादे से सब्बल से दरवाजा तोड़ने लगे. वहीं, घर में मौजूद दो बेटियों ने हिम्मत नहीं हारी. एक युवती ने अपने पिता और उसकी सहेली ने 112 और 1090 पर पुलिस को सूचना दी, जिससे पब्लिक और पुलिस के संयुक्त प्रयास से दोनों आरोपियों को मौके से दबोच लिया गया. पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, मोहनलालगंज के ग्राम बिन्दौवा में तुलसीराम वर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं. तुलसीराम वर्मा का एक मकान साउथ सिटी के एफ ब्लॉक में भी है. इनकी पुत्री श्रेया वर्मा अपनी सहेली वंदना के साथ साउथ सिटी ब्लाॅक में रहती है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती है. उन्होंने बताया कि शनिवार रात लगभग 2:40 पर बेटी श्रेया वर्मा ने फोन कर बताया गया कि कुछ लोग घर का मुख्य गेट फांदकर अन्दर आ गये हैं. कमरे का दरवाजा लोहे की सरिया से जबरन तोड़कर कमरे में घुसने की कोशिश कर रहे हैं.
तुलसीराम वर्मा ने बताया कि उन्होंने यह जानकारी पीजीआई के साथी निरंकार यादव को दी और मदद मांगी. इस दौरान बेटी की सहेली वंदना ने डायल 112 व 1090 पर सूचना दी. इस दौरान पुलिस को लेकर निरंकार यादव अपने भाई के साथ साउथ सिटी पहुंचे और बदमाशों को पकड़ लिया. इनके पास से लोहे की राॅड, सरिया बरामद हुई. बदमाश गैलरी में रखा हुआ इनवर्टर और बैटरी खोलकर पैक कर चुके थे. तुलसीराम वर्मा ने कहा कि, दरवाजा न तोड़ पाने पर दोनों आरोपी श्रेया और वंदना को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम हर्षित सिंह और प्रियांशु तिवारी बताया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चोरी के प्रयास की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है.
इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि यह अन्य घटनाओं में भी शामिल थे या नहीं. कई घटनाओं के खुलासे की भी उम्मीद है. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : पहले चलाता था 'लुटेरी दुल्हन' गैंग, अब 22 लाख की नकली करेंसी के साथ पकड़ा गया बिजनौर का राजू
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में मंगलसूत्र छीनकर भाग रहे थे बदमाश, महिला ने मचाया शोर, बस ड्राइवर के साहस से पकड़े गए आरोपी