बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में क्रिकेट खेल रहे किशोर पर वज्रपात, तुंरत हुई मौत, दो दिन में जा चुकी है 8 लोगों की जान - Thunderclap In Rohtas - THUNDERCLAP IN ROHTAS

Two Youth Died In Rohtas: बिहार के रोहतास में वज्रपात की चपेट में आने से किशोर सहित एक युवक की मौत हो गई. अब तक दो दिनों के अंदर 8 लोगों की मौत हो गई है. रविवार को क्रिकेट खेलने के दौरान दो युवक चपेट में आ गए. पढ़ें पूरी खबर.

रोहतास में वज्रपात
रोहतास में वज्रपात (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 12, 2024, 9:53 PM IST

Updated : May 12, 2024, 10:10 PM IST

रोहतासःबिहार के रोहतास में वज्रपात से दो लड़के की मौत हो गई. जिले में दो दिनों के अंदर आकाशीय बिजली गिरने से अब तक एक बच्चे समेत आठ लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा घटना जिला मुख्यालय सासाराम की है. क्रिकेट मैदान में कुछ युवा क्रिकेट रहे थे तभी इस दौरान तेज आंधी व पानी शुरू हो गई. इसी क्रम में तेज गर्जना के साथ ठनका गिरा जिसके चपेट में दो युवक आ गए.

क्रिकेट खेलने के दौरान हादसाः मृतक की पहचान नाम सूरज कुमार(16) और टीपू(19) के रूप में हुई है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि ये लोग बौलिया रोड में पानी टंकी के पास क्रिकेट खेल रहे थे. इस दौरान ठनका गिरने से मौके पर ही दोनों युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया.

"हम सभी पानी टंकी के पास क्रिकेट खेल रहे थे तभी आंधी पानी शुरू हो गई. इसी दौरान बिजली गिरी तथा दो लोग इसके चपेट में आ गए और मौके पर ही मौत हो गई."-अभिषेक कुमार सोनकर, स्थानीय

कुल 8 लोगों की मौतः बता दें कि वज्रपात के कहर से कल शाम भी जिले के बिक्रमगंज इलाके में एक बच्चे सहित 6 लोगों की मौत हो गई थी. इस प्रकार दो दिनों में रोहतास जिले में कुल आठ लोगों की मौत ठनका गिरने से हो गई. बताया जा रहा है कि आज सासाराम में तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े हैं. रविवार को दो युवक की मौत की पुष्टि पुलिस ने की है.

"बौलिया रोड पानी टंकी के पास खेल रहे दो युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. मौके पर ही उनकी मौत हो गई है. शव को सासाराम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."-संजीव कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर, नगर थाना

यह भी पढ़ेंःबिहार में वज्रपात से 10 की मौत, रोहतास में सबसे ज्यादा 5 लोगों की गई जान - Lightning in Bihar

Last Updated : May 12, 2024, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details