रोहतासःबिहार के रोहतास में वज्रपात से दो लड़के की मौत हो गई. जिले में दो दिनों के अंदर आकाशीय बिजली गिरने से अब तक एक बच्चे समेत आठ लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा घटना जिला मुख्यालय सासाराम की है. क्रिकेट मैदान में कुछ युवा क्रिकेट रहे थे तभी इस दौरान तेज आंधी व पानी शुरू हो गई. इसी क्रम में तेज गर्जना के साथ ठनका गिरा जिसके चपेट में दो युवक आ गए.
क्रिकेट खेलने के दौरान हादसाः मृतक की पहचान नाम सूरज कुमार(16) और टीपू(19) के रूप में हुई है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि ये लोग बौलिया रोड में पानी टंकी के पास क्रिकेट खेल रहे थे. इस दौरान ठनका गिरने से मौके पर ही दोनों युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया.
"हम सभी पानी टंकी के पास क्रिकेट खेल रहे थे तभी आंधी पानी शुरू हो गई. इसी दौरान बिजली गिरी तथा दो लोग इसके चपेट में आ गए और मौके पर ही मौत हो गई."-अभिषेक कुमार सोनकर, स्थानीय