शिवहरः बिहार के शिवहर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दो साल की बच्ची की हत्या कर दी गई. हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका सौतेला पिता है. बच्ची की मां ने थाने पहुंचकर अपने पति पर बेटी को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.
शिवहर में बच्ची की हत्याःघटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के जाफरपुर की है. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद से बच्ची की मां का रो रोकर हाल खराब है. पुलिस के अनुसार महिला की दूसरी शादी थी. 21 दिन पहले ही उसने आरोपी पति से शादी की थी. कुछ दिनों के बाद ही उसका पति ने बेटी की हत्या कर दी.
छानबीन में जुटी पुलिसः नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह बच्ची की मौत की पुष्टि की है. बताया कि मामला संदेहास्पद है. जांच के बाद खुलासा होगा. पुलिस के अनुसार बच्ची की मां रीता देवी की दूसरी शादी थी. महिला का पहला पति की मौत तीन साल पहले बीमारी के कारण हो गई थी. महिला को एक 6 साल का बेटा है. 2 साल की बेटी थी, जिसकी मौत हुई है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
"मामला संदेहास्पद लग रहा है. हालांकि महिला के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."- अभय कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष