नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में लिफ्ट अटकने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सेक्टर 134 स्थित जेपी विश टाउन में देखने को मिला. जब अचानक से एक लिफ्ट अटक गई, इस लिफ्ट के अंदर दो महिलाएं फंस गई और करीब 1 घंटे तक वह लोग इसी लिफ्ट के अंदर फंसी रही. मेंटेनेंस विभाग के लोग लिफ्ट खोलने की कोशिश की, लेकिन काफी देर तक जब लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुला तो उसे तोड़कर महिलाओं को बाहर निकाला गया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर आए सिक्योरिटी गार्डःजानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे रेजिडेंस लिफ्ट खराब होने के दौरान दो घरेलू सहायिका फंस गईं. दोनों सोसायटी की लिफ्ट के सहारे ऊपर जा रही थी, तभी तकनीकी खामी के चलते लिफ्ट बंद हो गई. लिफ्ट रुकने के बाद महिलाओं ने आपातकालीन बटन दबाया. किसी प्रकार की मदद उन्हें नहीं मिल पाई. महिलाएं बुरी तरह से डर गई. उनकी चीख-पुकार सुनकर बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड मदद के लिए दौड़े. लिफ्ट को खोलने का प्रयास किया, लेकिन लिफ्ट का डोर नहीं खुला.