दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा के एक स्कूल से दो छात्र लापता, छुट्टी होने के बाद नहीं पहुंचे घर - Two students missing from a Noida - TWO STUDENTS MISSING FROM A NOIDA

Two students missing from a Noida: नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है. एक नामी प्राइवेट स्कूल में पढ़ने गए दो छात्र गुरुवार से लापता हैं. दोनों छात्रों के लापता होने से स्कूल में हड़कंप मच गया है. वहीं, परिजनों रो-रोकर बुरा हाल है.

नोएडा के एक स्कूल से दो छात्र लापता
नोएडा के एक स्कूल से दो छात्र लापता (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 6, 2024, 2:39 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के एक नामी प्राइवेट स्कूल में पढ़ने गए दो छात्र लापता हो गए. घटना के बाद से बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के सेक्टर 56 उत्तराखंड पब्लिक स्कूल में मूलरूप से उत्तराखंड के रहने वाले दो छात्र जिनका नाम आर्यन पुत्र हरिश्चंद्र चौरसिया निवासी सरस्वती विहार खोड़ा कॉलोनी थाना खोडा उम्र करीब 13 वर्ष और नैतिक ध्यानी पुत्र राजेंद्र ध्यानी निवासी गंगा विहार गली नंबर 4 खोड़ा कॉलोनी थाना खोडा है. जो स्कूल उत्तरांचल पब्लिक स्कूल सेक्टर 56 गए थे, स्कूल से घर वापस नहीं आए.

प्राइवेट स्कूल में पढ़ने गए दो छात्र गुरुवार से लापता (ETV BHARAT)

बच्चों के लापता होने के सम्बन्ध मे एसीपी 2 नोएडा अरविंद कुमार ने बताया कि रोज की तरह दोनों गुरुवार को स्कूल गए थे. लेकिन छुट्टी होने के बाद काफी देर तक दोनों घर नहीं पहुंचे. इस पर परेशान परिजन बच्चों के बारे में पता करने स्कूल पहुंचे. यहां पता चला कि स्कूल तो आए थे. लेकिन छुट्टी के बाद से लापता हैं. पुलिस ने स्कूल की फुटेज देखी तो यह दोनों बच्चे स्कूल के पीछे वाले गेट से अकेले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें-राजधानी में बेखौफ बदमाशों का आतंक, आइसक्रीम विक्रेता पर फायरिंग कर हुए फरार

एसीपी ने बताया कि, यह बच्चे स्कूल ड्रेस पहने हैं. स्कूल ड्रेस में नीली पेंट नीला चेक शर्ट स्कूल का बैग, काले जूते पहने हैं. इस घटना के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर छात्रों को खोजने हेतु चार टीम लगाई गई है. छात्रों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है, जांच और तलाश जारी है. अधिकारी और थाना टीम के साथ स्कूल मे मौजूद स्कूल और आसपास के CCTV कैमरो को चेक किया जा रहा है .स्कूल के गेट पर लगे कैमरे और मोदी मॉल के पास लगे CCTV मे दोनों छात्र देखे गए थे.

यह भी पढ़ें-नोएडा में 6 साल की मासूम से छेड़खानी, पुलिस ने प्रधानाध्यापिका सहित 4 लोगों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details