झांसी:बुंदेलखंड विश्विद्यालय के हॉस्टल में अव्यवस्था को लेकर छात्राओं के हंगामे को अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता था कि बीते सोमवार को एमबीए प्रथम वर्ष के छात्रों की पिटाई का मामला सामने आ गया. पीड़ित छात्रों ने कुलपति को ऐसे माहौल में पढ़ाई न करने का पत्र देते हुए हॉस्टल के लिए जमा पैसा वापस मांगा है. वहीं चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर आरके सैनी ने हॉस्टल में सर्च अभियान चलाकर तीन अवैध छात्रों को बाहर निकाला है. जबकि मारपीट करने वाले आरोपी छात्रों की तलाश की जा रही है.
पीड़ित दो छात्रों ने विश्विद्यालय के कुलपति मुकेश पांडेय को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि वे M.B.A प्रथम वर्ष के छात्र हैं. दाखिला लेने के बाद उनको विश्विद्यालय के समता छात्र हॉस्टल का कमरा नंबर 303 द्वारा आंवटित हुआ है, जिसकी फीस उनके परिजनों ने 18 हजार 250 रुपये जमा की है. सोमवार सुबह दोनों अपना कमरा देखने के लिए हॉस्टल गए. वहां उन्हें गाली गलौज कर भगा दिया गया. फिर अपने दो दोस्तों के साथ सामान लेकर रखने गए. वहां हॉस्टल के कई छात्रों ने डंडों, सरिया एवं लात-घूसों से जमकर पीटा. मोबाइल भी तोड़. बताया कि सामान कमरा नं. 303 में रख दिया था. जिसको वापस नहीं लेने दिया एवं मारपीट कर वहां से भगा दिया. इसका वीडियो भी मोबाइल में है.