कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर में दो पक्षों में आपसी रंजिश के बादगोलीबारी हुई है. जिसमें एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को पहले रामगढ़ रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बनारस रेफर कर दिया है. वहीं घटना के बाद आरोपी फरार है.
दो युवकों को लगी गोली, बनारस रेफर: घटना की सूचना पर पहुंचे मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी. इस बारे में जानकारी देते हुए मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी की घटना में दो लोगों को गोली लगी है. जिन दो लोगों को गोली लगी है. घायलों में नीतीश और आकाश शामिल हैं. एक को पेट में और दूसरे के हाथ में गोली लगी है.
घटना की वजह स्पष्ट नहीं:मोहनिया डीएसपी ने बताया कि किस मामले को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है, अभी तक यह कंफर्म नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि घायल पक्ष के द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. फरार आरोपीयों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
"पुरुषोत्तमपुर गांव में छोटी सी घटना को लेकर गोली चली है. एक युवक को पेट में गोली लगी है, जबकि दूसरे को हाथ में गोली लगी है. बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर किया गया है. हालांकि घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन नहीं मिला है, फिर भी पुलिस अपने स्तर पर छानबीन में जुट गई है."-दिलीप कुमार, डीएसपी, मोहनिया
ये भी पढ़ें:कैमूर में संदिग्ध अवस्था में पुलिस जवान की मौत, परिजनों ने पत्नी पर लगाया जहर देकर हत्या करने का लगाया आरोप - Murder In Kaimur