रोहतास :बिहार के रोहतास में आकाशीय बिजली का कहर टूटा है. यहां ठनका गिरने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है. एक साथ दो लोगों की मौत से गांव में कोहराम मचा है. घटना कोचस थाना इलाके के देव खैरा की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लिया और पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल पहुंची.
रोहतास में वज्रपात से 2 लोगों पर मौत : मृतकों की शिनाख्त शंकर राम और विवेक राम के रूप में की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में चार अन्य महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई हैं. प्राकृतिक आपदा में घायल सभी को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया गया है.
बारिश के इंतजार में मिली मौत :घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि यह सभी लोग मजदूर हैं तथा घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे. बारिश के आने का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान तेज आवाज के साथ ठनका गिरने से सभी लोग गंभीर रूप से झूलस गए. जिसमें 55 साल के शंकर राम तथा 23 साल के विवेक कुमार राम की मौत हो गई.
''सभी घर के बाहर दरवाजे पर बैठे थे. तभी जोर के आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और यह सभी चपेट में आ गए. हादसे में दो की मौत हुई है.''- मंगल कुशवाह, स्थानीय
मौसम विभाग लगातार कर रहा अलर्ट :बता दें कि मौसम विज्ञान केन्द्र पटना लगातार बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी कर रहा है. रोहतास के लिए भी यह जारी किया गया था. मौसम विभाग का कहना है कि बिजली कड़कने के दौरान पक्के मकान में शरण लें.