बिहार

bihar

बारिश का इंतजार कर रहा था परिवार, रोहतास में 2 लोगों पर मौत बनकर गिरी बिजली.. 4 की हालत गंभीर - Lightning In Rohtas

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 31, 2024, 3:50 PM IST

Two people died In Rohtas : रोहतास में एक बार फिर से ठनका का कहर देखने को मिला है. दो लोगों की इसमें मौत हो गई है वहीं 4 महिलाएं घायल हो गई हैं. घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

रोहतास में वज्रपात
रोहतास में वज्रपात (Etv Bharat)

रोहतास :बिहार के रोहतास में आकाशीय बिजली का कहर टूटा है. यहां ठनका गिरने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है. एक साथ दो लोगों की मौत से गांव में कोहराम मचा है. घटना कोचस थाना इलाके के देव खैरा की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लिया और पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल पहुंची.

रोहतास में वज्रपात से 2 लोगों पर मौत : मृतकों की शिनाख्त शंकर राम और विवेक राम के रूप में की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में चार अन्य महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई हैं. प्राकृतिक आपदा में घायल सभी को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया गया है.

अस्पताल में भर्ती महिलाएं. (ETV Bharat)

बारिश के इंतजार में मिली मौत :घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि यह सभी लोग मजदूर हैं तथा घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे. बारिश के आने का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान तेज आवाज के साथ ठनका गिरने से सभी लोग गंभीर रूप से झूलस गए. जिसमें 55 साल के शंकर राम तथा 23 साल के विवेक कुमार राम की मौत हो गई.

''सभी घर के बाहर दरवाजे पर बैठे थे. तभी जोर के आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और यह सभी चपेट में आ गए. हादसे में दो की मौत हुई है.''- मंगल कुशवाह, स्थानीय

मौसम विभाग लगातार कर रहा अलर्ट :बता दें कि मौसम विज्ञान केन्द्र पटना लगातार बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी कर रहा है. रोहतास के लिए भी यह जारी किया गया था. मौसम विभाग का कहना है कि बिजली कड़कने के दौरान पक्के मकान में शरण लें.

''आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत की सूचना मिली है. मामले में रिपोर्ट के आधार पर मृतक के परिजनों को आपदा राहत के तहत चार-चार लाख रुपये मुआवजा की राशि दी जाएगी.''- अजीत कुमार, अंचलाधिकारी, करगहर रोहतास

ये भी पढ़ें :-

रोहतास में क्रिकेट खेल रहे किशोर पर वज्रपात, तुंरत हुई मौत, दो दिन में जा चुकी है 8 लोगों की जान - Thunderclap In Rohtas

Rohtas News: आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे किसान की मौत, एक अन्य गंभीर

Rohtas News : रोहतास में आकाशीय बिजली का कहर, वज्रपात की चपेट में आने से दो चचेरे भाई समेत 4 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details