उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, दो युवकों ने मौके पर ही तोड़ा दम, कार ड्राइवर की हालत गंभीर - TWO PEOPLE DIED

हरिद्वार जिले के रुड़की में सोमवार को भीषण सड़क हादसे में दो घरों के चिराग बुझ गए.

roorkee
टक्कर के बाद कार की हालत. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 25, 2024, 4:58 PM IST

रुड़की:उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सोमवार 25 नवंबर को भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा रुड़की में हरिद्वार-दिल्ली बाईपास पर हुआ.

पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह को दिल्ली नंबर की टैक्सी कार हरिद्वार की ओर जा रही थी. तभी रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती गांव के पास कार, ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई. इस सड़क हादसे में कार में सवार विकास कुमार (22 वर्ष) पुत्र चन्द्रू पासवान निवासी ग्राम करेला जिला मुजफ्फरपुर बिहार और प्रिंस कुमार (22 वर्ष) पुत्र मुकेश कुमार निवासी ग्राम बस्तियारनपुर जिला मुजफ्फरनगर बिहार की दर्दनाक मौत हो गई. इसके अलावा कार चालक सागर निवासी नजफगढ़ दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गया.

हादसा होते ही आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल चालक को 108 के माध्यम से रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया.

इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया. साथ ही पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है. बताया गया है कि कार चालक अपनी कार में दिल्ली की ओर से 5 यात्रियों को बैठाकर ला रहा था, जिनमें से तीन यात्री पीछे ही उतर गए थे. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details