ETV Bharat / state

भगवान के घर चोरों का धावा, 50 लाख के सामान पर किया हाथ साफ - THEFT IN TEMPLE

चोरों ने मंदिर में चोरी कर हरिद्वार पुलिस को चुनौती देने का काम किया है. मंदिर से करीब 50 लाख का सामान चोरी किया गया.

Theft in temple
मंगलौर में जैन मंदिर में चोरी (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 26, 2024, 7:05 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के मंगलौर कस्बे में स्थित जैन मंदिर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. चोरों ने मंदिर में रखे दान पात्र से रकम चोरी के साथ-साथ मूर्तियां और अन्य सामान पर भी हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर एसपी देहात मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की.

बता दें कि मंगलौर कस्बे में इन दिनों चोरों का आंतक लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला बीती देर रात का है जहां पर चोरों ने मंगलौर कस्बे में स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया और मौके से फरार हो गए. बताया गया है कि चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर लाखों रुपये की कीमत के मूर्ति, कलश, चक्र, छतरी और थाल समेत कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. इतना ही नहीं, अज्ञात चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए.

बताया गया है कि सुबह के समय जब क्षेत्र के लोग पूजा अर्चना करने के लिए जैन मंदिर में पहुंचे तो मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ देख कर उनके होश उड़ गए. जब उन्होंने मंदिर के अंदर जाकर देखा तो मंदिर का कीमती सामान गायब मिला. जिसके बाद मंदिर में हुई चोरी की खबर आस पास क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद मौके पर लोगों का जमवाड़ा लग गया.

इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की गई. उधर मंदिर में हुई चोरी की वारदात के बाद से ही लोगों में काफी रोष है. बताया गया है कि चोर छत के रास्ते से अंदर दाखिल हुए.

वहीं मामले की जानकारी पाकर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल भी मौके पर पहुंच गए. वहीं चर्चा है कि चोरी हुए सामान की कीमत चालीस से पचास लाख के करीब है. एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल का कहना है कि आबादी के बीच चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश पुलिस के हत्थे चढ़े तीन चोर, टेंपो में लाखों के गहनों पर हाथ किया था साफ

रुड़की: हरिद्वार जिले के मंगलौर कस्बे में स्थित जैन मंदिर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. चोरों ने मंदिर में रखे दान पात्र से रकम चोरी के साथ-साथ मूर्तियां और अन्य सामान पर भी हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर एसपी देहात मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की.

बता दें कि मंगलौर कस्बे में इन दिनों चोरों का आंतक लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला बीती देर रात का है जहां पर चोरों ने मंगलौर कस्बे में स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया और मौके से फरार हो गए. बताया गया है कि चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर लाखों रुपये की कीमत के मूर्ति, कलश, चक्र, छतरी और थाल समेत कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. इतना ही नहीं, अज्ञात चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए.

बताया गया है कि सुबह के समय जब क्षेत्र के लोग पूजा अर्चना करने के लिए जैन मंदिर में पहुंचे तो मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ देख कर उनके होश उड़ गए. जब उन्होंने मंदिर के अंदर जाकर देखा तो मंदिर का कीमती सामान गायब मिला. जिसके बाद मंदिर में हुई चोरी की खबर आस पास क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद मौके पर लोगों का जमवाड़ा लग गया.

इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की गई. उधर मंदिर में हुई चोरी की वारदात के बाद से ही लोगों में काफी रोष है. बताया गया है कि चोर छत के रास्ते से अंदर दाखिल हुए.

वहीं मामले की जानकारी पाकर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल भी मौके पर पहुंच गए. वहीं चर्चा है कि चोरी हुए सामान की कीमत चालीस से पचास लाख के करीब है. एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल का कहना है कि आबादी के बीच चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश पुलिस के हत्थे चढ़े तीन चोर, टेंपो में लाखों के गहनों पर हाथ किया था साफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.