रुड़की: क्षेत्र में मंदिर की दीवार से सटे मकान में गोकशी की जा रही है. जानकारी मिलने के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा शांत कराया. मौके से प्रतिबंधित मांस भी बरामद किया गया है, लेकिन आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक जोरासी गांव में बुधवार देर रात एक मंदिर से सटे मकान में कुछ लोग गोकशी कर रहे थे. बताया गया है कि यह मकान किसी विशेष समुदाय का है. वहीं, जब लोगों को इस मामले की जानकारी लगी तो, उन्होंने मौके पर जमकर हंगामा किया. वहीं, आरोपी मौके से फरार हो गए, घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को बमुश्किल समझाया और मामला शांत कराया.
पुलिस ने इस मामले में जम्मू निवासी जोरासी समेत अन्य चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया है. घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल है, जिससे सुरक्षा के लिहाज से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
बता दें कि मोटे मुनाफे के लिए गो तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि पुलिस लगातार गौ तस्करों पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन गौ तस्कर प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-