नालंदा: बिहार के नालंदा से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एकंगरसराय थाना क्षेत्र सुंडी बीघा गांव में एक मकान का छज्जा गिरने से मलबे में दबकर दादी-पोते की दर्दनाक मौत हो गई. छज्जा गिरने से गायल होने पर आसपास के गांव वालों ने घायल दादी-पोते को दबे हुए मालवे से बाहर निकाला तब तक पोते की मौत हो गई, जबकि महिला की नाजुक हालात को देखते हुए हायर सेंटर पटना पीएमसीएच रेफर किया गया. जहां इलाज के क्रम में दादी की भी मौत हो गई.
दादी-पोता की दर्दनाक मौत: मृतकों में डोमन मोची की 60 वर्षीय मां सोना देवी और डोमन मोची का 14 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार शामिल है. घटना के संबंध में पीड़ित डोमन मोची ने बताया कि "रात को भीषण गर्मी से लोग त्रस्त थे, जब सुबह आसमान हल्का हुआ और तेज हवा की वजह से ठंड महसूस हुई तो दादी पोता घर के दरवाजे पर आकर बैठ गए, उसके बाद फिर बारिश शुरू हो गई. बारिश के दौरान समय घर के छज्जे का मलवा दोनों पर गिर गया, जिससे दोनों दब गए."