कोरिया:कोरिया में गुरुवार सुबह तेज रफ्तार कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई. बाइक सावर युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि बाइक से टकराने के बाद कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई. स्थानीय लोगों की मानें तो पुल पार करने के समय ये हादसा हुआ. ऐसा अक्सर होता रहता है. हालांकि नेशनल हाइवे में सुधार के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है.
कोरिया में तेज रफ्तार का कहर, कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर में दो की मौत - road accident in Koriya
कोरिया में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. गुरुवार सुबह कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई. हादसे के बाद से इलाके में मातम पसरा है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 20, 2024, 9:36 PM IST
जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला कोरिया जिले के चरचा थाना क्षेत्र का है. यहां नेशनल हाइवे 43 के अंबिकापुर-कटनी मुख्यमार्ग में जमदुआरी घाट के पास गुरूवार सुबह तेज रफ्तार कार और बाइक में जबरदस्त भिडंत हो गई. हादसे में बाइक चालक युवक की मौके पर मौत हो गई. बाइक से टकराकर कार बेकाबू होकर सड़क किनारे कई बार पलट गई. कार चालक युवक को बैकुंठपुर से अंबिकापुर के अस्पताल में भर्ती किया गया. इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया.
पहले भी हो चुके हैं यहां हादसे: इधर, हादसे में मौत की सूचना परिजनों को दे दी गई है. चरचा पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि नेशनल हाइवे 43 में शिवमंदिर के पास जहां ये हादसा हुआ है, वहां पुलिया उठा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया को पार करने के दौरान तेज रफ्तार कार उछलकर बेकाबू हो गई. पहले भी यहां हादसे हो चुके हैं. फिर भी नेशनल हाइवे में सुधार की पहल नहीं की जा रही है.