ETV Bharat / state

कोरबा नगर पालिका निगम के लिए मतदान जारी, बीजेपी और कांग्रेस ने किया अपनी अपनी जीत का दावा - KORBA MUNICIPAL CORPORATION

बीजेपी और कांग्रेस को चुनौती देने के लिए यहां किन्नर प्रत्याशी भी मैदान में हैं.

Korba Municipal Corporation
कोरबा नगर पालिका निगम के लिए मतदान जारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 11, 2025, 5:25 PM IST

कोरबा: नगर पालिका निगम कोरबा के 67 वार्डों में से 1 वार्ड में निर्विरोध निर्वाचन होने के बाद 66 सीटों सहित महापौर पद के लिए आज मतदान जारी है. चुनावी मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों ने अपने अपने वोट का इस्तेमाल किया. मतदान के बाद निर्दलीय प्रत्याशी सहित बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है.

वार्ड के लोगों ने की सुविधाओं की मांग: बुधवारी क्षेत्र के मतदाता विकास ने कहा कि आज मुझे बुधवारी क्षेत्र में रहते हुए 24 साल बीत चुके हैं. क्षेत्र का आज तक विकास नहीं हुआ है. जनता को और क्या चाहिए, नाली साफ हो, बिजली, पानी और सड़क की व्यवस्था हो. पर ये मूलभूत सुविधाएं ही हमें नहीं मिल रही हैं. जो भी जीतकर आए उनको इसपर ध्यान देना चाहिए. बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाया जाना चाहिए. लोगों को गंदगी से निजात मिलना चाहिए.

कोरबा नगर पालिका निगम के लिए मतदान जारी (ETV Bharat)

बीजेपी की महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत का दावा: भाजपा की महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत ने कहा कि हम अपने बेहतर कामों की बदौलत जीत दर्ज करेंगे. नगर पालिका निगम में जो भी कमियां हैं उसे दूर कर गड्ढों को पाटने का काम करेंगे.

कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी का दावा: कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी ने कहा कि वोटिंग को लेकर जनता में जबरदस्त उत्साह है. जनता विकास करने वालों को मौका देगी. जनता अपने विवेक से मतदान करेगी और अच्छे प्रत्याशी का चुनाव करेगी.

निर्दलीय प्रत्याशी का दावा: नगर पालिक निगम में कोरबा के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मालती किन्नर महापौर पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं. मालती का कहना है कि इस बार नर और नारी को छोड़कर जनता एक किन्नर प्रत्याशी को काम करने का मौका देगी.

कथित वायरल वीडियो पर उद्योग मंत्री लखन का बड़ा बयान, कहा "परिवार का व्यक्ति हो, तब भी कानून अपना काम करेगा"
कोरबा में 6 निकायों के साढे़ 3 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, तैयारी पूरी
महिला शक्ति की होगी लोकतंत्र के महापर्व में बड़ी भूमिका, 11 फरवरी को महापौर सीट के लिए मतदान

कोरबा: नगर पालिका निगम कोरबा के 67 वार्डों में से 1 वार्ड में निर्विरोध निर्वाचन होने के बाद 66 सीटों सहित महापौर पद के लिए आज मतदान जारी है. चुनावी मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों ने अपने अपने वोट का इस्तेमाल किया. मतदान के बाद निर्दलीय प्रत्याशी सहित बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है.

वार्ड के लोगों ने की सुविधाओं की मांग: बुधवारी क्षेत्र के मतदाता विकास ने कहा कि आज मुझे बुधवारी क्षेत्र में रहते हुए 24 साल बीत चुके हैं. क्षेत्र का आज तक विकास नहीं हुआ है. जनता को और क्या चाहिए, नाली साफ हो, बिजली, पानी और सड़क की व्यवस्था हो. पर ये मूलभूत सुविधाएं ही हमें नहीं मिल रही हैं. जो भी जीतकर आए उनको इसपर ध्यान देना चाहिए. बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाया जाना चाहिए. लोगों को गंदगी से निजात मिलना चाहिए.

कोरबा नगर पालिका निगम के लिए मतदान जारी (ETV Bharat)

बीजेपी की महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत का दावा: भाजपा की महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत ने कहा कि हम अपने बेहतर कामों की बदौलत जीत दर्ज करेंगे. नगर पालिका निगम में जो भी कमियां हैं उसे दूर कर गड्ढों को पाटने का काम करेंगे.

कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी का दावा: कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी ने कहा कि वोटिंग को लेकर जनता में जबरदस्त उत्साह है. जनता विकास करने वालों को मौका देगी. जनता अपने विवेक से मतदान करेगी और अच्छे प्रत्याशी का चुनाव करेगी.

निर्दलीय प्रत्याशी का दावा: नगर पालिक निगम में कोरबा के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मालती किन्नर महापौर पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं. मालती का कहना है कि इस बार नर और नारी को छोड़कर जनता एक किन्नर प्रत्याशी को काम करने का मौका देगी.

कथित वायरल वीडियो पर उद्योग मंत्री लखन का बड़ा बयान, कहा "परिवार का व्यक्ति हो, तब भी कानून अपना काम करेगा"
कोरबा में 6 निकायों के साढे़ 3 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, तैयारी पूरी
महिला शक्ति की होगी लोकतंत्र के महापर्व में बड़ी भूमिका, 11 फरवरी को महापौर सीट के लिए मतदान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.