उदयपुर:उदयपुर में शुक्रवार रात को भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. यह हादसा ऋषभदेव थाना इलाके में हाईवे का बताया जा रहा है. यहां एक बाइक पर सवार चार लोग घर जा रहे थे. इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को टक्क्र मार दी. स्थानीय लोग घायलों को ऋषभदेव अस्पताल लेकर गए, जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. दो अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया.
ऋषभदेव थाना अधिकारी घनश्याम देवड़ा ने बताया कि उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे 48 पर देर रात अज्ञात वाहन ने आगे चल रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. घटना स्थल बालाजी होटल के पीपली के आस पास का बताया रहा है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को पूरे मामले की सूचना दी है. अब पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएंगे.