ETV Bharat / state

जोधपुर में नशे के कारोबार में शामिल पैडलर्स के ठिकानों पर छापेमारी, 14 आरोपी गिरफ्तार - RAIDS ON PEDDLERS HIDEOUTS

पुलिस के नशे के खिलाफ 'मिशन संकल्प' अभियान के तहत 14 आरोपी गिरफ्तार किए गए. आपरेशन साइबर शील्ड के तहत 154 मोबाइल बरामद किए.

Raids on peddlers hideouts
बरामद मोबाइल उसके मालिक को लौटाते डीसीपी वर्मा (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 3, 2025, 4:23 PM IST

Updated : Feb 3, 2025, 6:21 PM IST

जोधपुर: नशे के खिलाफ चल रहे अभियान 'मिशन संकल्प' के तहत सोमवार अलसुबह जिला पश्चिम पुलिस की पचास टीमों ने एक साथ कार्रवाई करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एनडीपीएस के तीन मामले भी दर्ज किए हैं.

डीसीपी राजर्षिराज वर्मा ने बताया कि सुबह तीन सौ जवानों व अधिकारियों के साथ छापेमारी शुरू की थी. इस दौरान 45 अवैध वाहन जब्त किए हैं, जबकि सात स्थाई वारंटियों को पकड़ा है. इसी प्रकार 45 लोगों को शांतिभंग के आरोप में पकड़ा है, जबकि 11 अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि नशे के जाल को तोड़ने के लिए उनके छोटे छोटे पैडलर्स को टारगेट कर कार्रवाई की गई है. यह क्रम लगातार जारी रहेगा.

डीसीपी राजर्षिराज वर्मा (ETV Bharat Jodhpur)

पढ़ें: 21 लाख के चोरी और गुम हुए 101 मोबाइल बरामद, पुलिस ने मालिकों को किए सुपुर्द

खोये हुए 154 मोबाइल बरामद, मालिकों को लौटाएंगे: डीसीपी ने बताया कि एक माह में पुलिस ने लोगों के खोए हुए 154 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इनकी कीमत 40 लाख रुपए है. जिनको वापस मालिकों को दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 2300 से ज्यादा साइबर क्राइम से जुड़े परिवादों का निस्ताण किया गया है. मोबाइल के 1006 आईएमआई नंबरों व 376 नंबरों को ब्लॉक करवाया है, जो साइबर अपराध से जुड़े हैं. इसको लेकर हमारे पास प्रतिदिन पोर्टल पर इसकी सूचना आती है. इसकी पड़ताल कर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि साइबर अपराध के प्रति लोगों को सजग करने के लिए 147 जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि पहले हमें यह काम करवाने के लिए केंद्र तक प्रपोजल भेजने पड़ते थे, लेकिन अब इसमें बदलाव होने पर पुलिस अधीक्षक अपने स्तर पर नंबर ब्लॉक करवा सकता हैं.

22 लाख रुपए रिफंड करवाए: डीसीपी ने बताया कि एक माह में साइबर अपराध से जुड़े चार मामलों में 7 करोड़ की ठगी का खुलासा कर गैंग पकड़ी गई है. इस एक माह में लोगों की शिकायतों पर 45 लाख रुपए खाते से साइबर अपराधियों ने निकाले थे, उनको होल्ड करवाया है. इनमें से 22 लाख रुपए लोगों को वापस रिफंड करवाए हैं. उन्होंने बताया कि साइबर अपराध मामले में पुलिस लगातार सक्रिय है.

जोधपुर: नशे के खिलाफ चल रहे अभियान 'मिशन संकल्प' के तहत सोमवार अलसुबह जिला पश्चिम पुलिस की पचास टीमों ने एक साथ कार्रवाई करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एनडीपीएस के तीन मामले भी दर्ज किए हैं.

डीसीपी राजर्षिराज वर्मा ने बताया कि सुबह तीन सौ जवानों व अधिकारियों के साथ छापेमारी शुरू की थी. इस दौरान 45 अवैध वाहन जब्त किए हैं, जबकि सात स्थाई वारंटियों को पकड़ा है. इसी प्रकार 45 लोगों को शांतिभंग के आरोप में पकड़ा है, जबकि 11 अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि नशे के जाल को तोड़ने के लिए उनके छोटे छोटे पैडलर्स को टारगेट कर कार्रवाई की गई है. यह क्रम लगातार जारी रहेगा.

डीसीपी राजर्षिराज वर्मा (ETV Bharat Jodhpur)

पढ़ें: 21 लाख के चोरी और गुम हुए 101 मोबाइल बरामद, पुलिस ने मालिकों को किए सुपुर्द

खोये हुए 154 मोबाइल बरामद, मालिकों को लौटाएंगे: डीसीपी ने बताया कि एक माह में पुलिस ने लोगों के खोए हुए 154 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इनकी कीमत 40 लाख रुपए है. जिनको वापस मालिकों को दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 2300 से ज्यादा साइबर क्राइम से जुड़े परिवादों का निस्ताण किया गया है. मोबाइल के 1006 आईएमआई नंबरों व 376 नंबरों को ब्लॉक करवाया है, जो साइबर अपराध से जुड़े हैं. इसको लेकर हमारे पास प्रतिदिन पोर्टल पर इसकी सूचना आती है. इसकी पड़ताल कर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि साइबर अपराध के प्रति लोगों को सजग करने के लिए 147 जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि पहले हमें यह काम करवाने के लिए केंद्र तक प्रपोजल भेजने पड़ते थे, लेकिन अब इसमें बदलाव होने पर पुलिस अधीक्षक अपने स्तर पर नंबर ब्लॉक करवा सकता हैं.

22 लाख रुपए रिफंड करवाए: डीसीपी ने बताया कि एक माह में साइबर अपराध से जुड़े चार मामलों में 7 करोड़ की ठगी का खुलासा कर गैंग पकड़ी गई है. इस एक माह में लोगों की शिकायतों पर 45 लाख रुपए खाते से साइबर अपराधियों ने निकाले थे, उनको होल्ड करवाया है. इनमें से 22 लाख रुपए लोगों को वापस रिफंड करवाए हैं. उन्होंने बताया कि साइबर अपराध मामले में पुलिस लगातार सक्रिय है.

Last Updated : Feb 3, 2025, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.