उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी में सड़क हादसा; कोहरे के चलते नदी में गिरी कार, 2 लोगों की मौत और तीन घायल - KAUSHAMBI NEWS

Kaushambi News: चरवा थाना क्षेत्र के गढ़वा उदाथू गांव के पास ससुर खदेरी नदी में हुआ हादसा.

कौशांबी में सड़क हादसा.
कौशांबी में सड़क हादसा. (Video Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2024, 4:58 PM IST

कौशांबी : जिले में रविवार देर रात दिलदहला देने वाला हादसा हो गया. कोहरे के चलते कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कार सवार लोग बारात से से वापस लौट रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, रविवार को देर रात सैयद सरावा गांव के रहने वाले शिवप्रकाश और आस्तिक यादव अपने 3 दोस्तों के साथ टवेरा गाड़ी से म्योहर गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. शादी समारोह में शामिल होने के बाद सभी लोग गाड़ी से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान गढ़वा उदाथु गांव के पास कोहरे के चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल के नीचे ससुर खदेरी नदी में गिर गई.

जानकारी देते सीओ मंझनपुर सत्येंद्र तिवारी (Video credit: ETV Bharat)

जिससे सभी लोग घायल हो गए. हादसे में घायलों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार लोगों को नदी से बाहर निकाला. लेकिन तब तक शिवप्रकाश और आस्तिक यादव की मौत हो चुकी थी. वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतकों के परिजन को जानकारी देते हुए शव कब्जे को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सीओ मंझनपुर सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि देर रात बारात से लौटते समय थाना चरवाह अंतर्गत ससुर खजरी नदी पर एक टवेरा गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गई है. जिसमें कुल पांच लोग सवार थे. तीन लोगों को हल्की छोटे आईं, जिनका उपचार चल रहा है. दो लोगों की दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई है. पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : नोएडा सड़क हादसे में जगतगुरु कृपालु महाराज की बड़ी बेटी की मौत, दो बहनें गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें : कानपुर में दर्दनाक हादसा; स्कूल की दीवार तोड़कर घुसी कार, घर के बाहर खेल रहे दो बच्चों को रौंदा, एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details