कौशांबी : जिले में रविवार देर रात दिलदहला देने वाला हादसा हो गया. कोहरे के चलते कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कार सवार लोग बारात से से वापस लौट रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, रविवार को देर रात सैयद सरावा गांव के रहने वाले शिवप्रकाश और आस्तिक यादव अपने 3 दोस्तों के साथ टवेरा गाड़ी से म्योहर गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. शादी समारोह में शामिल होने के बाद सभी लोग गाड़ी से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान गढ़वा उदाथु गांव के पास कोहरे के चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल के नीचे ससुर खदेरी नदी में गिर गई.
जिससे सभी लोग घायल हो गए. हादसे में घायलों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार लोगों को नदी से बाहर निकाला. लेकिन तब तक शिवप्रकाश और आस्तिक यादव की मौत हो चुकी थी. वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतकों के परिजन को जानकारी देते हुए शव कब्जे को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.