बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल में हथियार के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार, जिंदा कारतूस बरामद - Two People Arrest In Bagaha

Two People Arrest In Bagaha: बिहार के बगहा में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल में हथियार के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से कारतूस भी बरामद किया गया है. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

बगहा में हथियार के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
बगहा में हथियार के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 12, 2024, 9:49 PM IST

बगहाःबिहार के बगहा में नौरंगिया थाना की पुलिस ने दो व्यक्तियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा है. वीटीआर वन क्षेत्र में स्थित राजगढ़ी जंगल के करीब 500 मीटर दूर पुलिस ने इनको गिरफ्तार किया. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली की जंगल में रास्ते के किनारे पेड़ के नीचे दो व्यक्ति आर्म्स के साथ घूम रहे हैं.

पूछताछ कर रही पुलिसः इसकी सूचना के बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ कर पूछताछ करना शुरू किया. उनके पास से एक एकनाली बंदूक और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. हालांकि पुलिस पूछताछ कर रही है की ये किसी घटना को अंजाम देने वाले थे या वन में शिकार की टोह में थे. इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.

"नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में वीटीआर स्थित राजगढ़ी जंगल मे करीब 500 मीटर आगे दो व्यक्तियों को एक देसी बंदूक और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान नौरंगिया वार्ड नम्बर 15 निवासी 40 वर्षीय ठगई बीन व 55 वर्षीय मंशी बीन के रूप में हुई है."-कुमार देवेंद्र, बगहा SDPO

चुनाव को लेकर सख्तीः पुलिस ने कांड संख्या 37/24 धारा 25 ( 1-बी ) ए 26/35 शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जांच भी कर रही है कि इनका पूर्व से कोई अपराधिक इतिहास रहा है या नहीं. बता दें की लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस काफी सक्रिय है. कई जगहों पर चेक पोस्ट बनाकर सघन वाहन जांच चलाया जा रहा है. संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है.

यह भी पढ़ेंःबगहा में नदी किनारे घायल पड़ा मिला खूंखार तेंदुआ, रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम ने भेजा पटना - Leopard rescue in Bagha

ABOUT THE AUTHOR

...view details