हरदोई: यूपी के अपराधियों में तो योगी सरकार और बुलडोजर का भय व्याप्त है. लेकिन, नर्सिंग होम संचालकों में ऐसा कुछ नहीं दिखाई देता. हरदोई जिले में ऐसा ही देखने को मिला है. यहां मरीज को अपने यहां लेने की होड़ में दो नर्सिंग होम संचालकों में लाठी डंडे चल गए. इसमें कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
योगी बाबा के बुलडोजर से जहां हर अपराधी थाने पर सरेंडर कर अपनी जान बचा रहा है, वहीं हरदोई के कछौना इलाके में मानकविहीन नर्सिंग होम के संचालक खुलेआम लाठी डंडों से एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले की जानकारी होते ही एक पत्र के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शेष आरोपियों की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
कछौना में अवैध व मानकविहीन नर्सिंग होम की बाढ़ सी आ गई है, जिनमें आपस में मरीज को अपने यहां लेने की होड़ लगी रहती है. नर्सिंग होम के कर्मचारी व दलाल एक दूसरे के यहां आने वाले मरीजों को बहला फुसला कर अपने अपने नर्सिंग होम में ले जाने का प्रयास करते रहते हैं. जो विवाद का कारण बन जाते हैं. अधिकतर डिलीवरी केस को लेकर विवाद होता है.