मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव की रेस में दो नाम, डॉ राजौरा और सुलेमान में किसे मिलेगी कमान - Rajoura and Suleman in Race of CS

मध्य प्रदेश में मुख्य सचिव की रेस में दो नाम सबसे आगे चल रहे हैं. जिसमें एक तो डॉ राजेश राजौरा और दूसरा मोहम्मद सुलेमान है. देखना होगा कि किसे मुख्य सचिव बनाया जाता है.

RAJOURA AND SULEMAN IN RACE OF CS
मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव की रेस में दो नाम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 10:38 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी की गई. इस प्रशासनिक सर्जरी के बाद कहा जा रहा है कि डॉ. राजेश राजौरा ही अगले मुख्य सचिव हो सकते हैं. वरिष्ठता के आधार में डॉ राजेश राजौरा से सात अधिकारी सीनियर हैं. जिसमें तीन की पदस्थापना मंत्रालय में की गई है. जिससे डॉ राजौरा के मुख्य सचिव बनने पर बाहर पदस्थ करना आवश्यक है. जबकि पांच में से दो अधिकारियों को मंत्रालय से बाहर पदस्थ किया गया है. हालांकि मुख्य सचिव की रेस में 2 नाम ऊपर है.

वीरा राणा बन सकती हैं राज्य निर्वाचन आयुक्त

वहीं 1988 बैच के संजय बंदोपाध्याय पहले से कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हैं. इसके अलावा 1988 बैच की वीरा राणा को पहले ही एक्सटेंशन दिया गाय है. कहा जा रहा है कि वे 30 जून तक रिटायर हो सकती हैं. वहीं 30 जून को राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह भी रिटायर हो रहे हैं. उनके स्थान पर वीरा राणा को राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया जा सकता है.

यहां पढ़ें...

एमपी की मुख्य सचिव वीरा राणा को 6 महीने का एक्सटेंशन, दूसरी महिला चीफ सेक्रेटरी हैं वीरा राणा

मध्य प्रदेश ब्यूरोक्रेसी में अधिकारियों को मिलेगी नई कमान ? मुख्य सचिव वीरा राणा के उत्तराधिकारी की रेस में 3 नाम

मुख्य सचिव की रेस में दो नाम

1988 के बाद 1989 बैच के अनुराग जैन भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ होकर रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे मंत्रालय के सचिव हैं. इसी बैच के मोहम्मद सुलेमान भी डॉ राजेश राजौरा से सीनियर हैं. कहा जा रह है कि वीरा राणा के जाने के बाद उन्हें बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. जिससे वे भी मंत्रालय से बाहर पदस्थ होंगे. मुख्य सचिव से कोई भी वरिष्ठ अधिकारी मंत्रालय में पदस्थ नहीं होता. लिहाजा आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची में जेएन कंसोटिया और विनोद कुमार को मंत्रालय से बाहर पदस्थ किया गया. जबकि बचे अधिकारियों में केवल अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ही बचे हैं, जो राजौरा से वरिष्ठ हैं और उनकी पदस्थापना नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details