ETV Bharat / state

उज्जैन में किसान को एलपीजी कंटेनर ने कुचला, आक्रोशित भीड़ सड़क पर उतरी - FARMER DIED ACCIDENT UJJAIN

उज्जैन के उन्हेल-नागदा मार्ग पर गुरुवार को एलपीजी कंटेनर ने एक ग्रामीण को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

farmer died in road accident
सड़क दुर्घटना में किसान की मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 11 hours ago

उज्जैन: उन्हेल-नागदा मार्ग पर गुरुवार को हुए एक सड़क हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई. हादसे से नाराज ग्रामीणों ने एक घंटे तक चक्काजाम कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के समझा-बुझाकर जाम खुलावाय जिससे आवागन शुरू हो सका.

जानकारी के मुताबिक उन्हेल-नागदा मार्ग पर गुरुवार को एलपीजी कंटेनर ने घर से खेत के लिए जा रहे एक ग्रामीण को कुचल दिया. हादसे में ग्राम चक कमेड़ निवासी रमेश राव(55) की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने कंटेनर चालक को पकड़ा लिया और थाने ले आए. वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया. करीब 1 घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा. पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश देकर चक्का जाम खुलवाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों ने मुआवजे की और कार्रवाई की मांग की.

सड़क दुर्घटना में किसान की मौत (Etv Bharat)

सुबह खेत पर पानी देने के लिए घर से निकले थे रमेश राव

रमेश राव सुबह खेत पर पानी देने के लिए घर से निकले थे. जब वे रोड क्रॉस कर रहे थे, उसी दौरान तेज गति से आ रहे कंटेनर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि कंटेनर रमेश को लगभग 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया. उन्होंने आगर रोड पर चक्काजाम कर दिया और प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने व दोषी कंटेनर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया

घटना की सूचना मिलते ही चिमनगंज मंडी पुलिस मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया. सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया "कंटेनर को कब्जे में लेकर चालक पुलिस थाने पहुंचा.

उज्जैन: उन्हेल-नागदा मार्ग पर गुरुवार को हुए एक सड़क हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई. हादसे से नाराज ग्रामीणों ने एक घंटे तक चक्काजाम कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के समझा-बुझाकर जाम खुलावाय जिससे आवागन शुरू हो सका.

जानकारी के मुताबिक उन्हेल-नागदा मार्ग पर गुरुवार को एलपीजी कंटेनर ने घर से खेत के लिए जा रहे एक ग्रामीण को कुचल दिया. हादसे में ग्राम चक कमेड़ निवासी रमेश राव(55) की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने कंटेनर चालक को पकड़ा लिया और थाने ले आए. वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया. करीब 1 घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा. पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश देकर चक्का जाम खुलवाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों ने मुआवजे की और कार्रवाई की मांग की.

सड़क दुर्घटना में किसान की मौत (Etv Bharat)

सुबह खेत पर पानी देने के लिए घर से निकले थे रमेश राव

रमेश राव सुबह खेत पर पानी देने के लिए घर से निकले थे. जब वे रोड क्रॉस कर रहे थे, उसी दौरान तेज गति से आ रहे कंटेनर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि कंटेनर रमेश को लगभग 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया. उन्होंने आगर रोड पर चक्काजाम कर दिया और प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने व दोषी कंटेनर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया

घटना की सूचना मिलते ही चिमनगंज मंडी पुलिस मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया. सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया "कंटेनर को कब्जे में लेकर चालक पुलिस थाने पहुंचा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.