ETV Bharat / state

आंखों में मिर्ची झोंक मां से छीना कलेजे का टुकड़ा, ग्वालियर में दिन दहाड़े मासूम अगवा - GWALIOR 6 YEAR OLD CHILD KIDNAPPED

ग्वालियर में दिनदहाड़े 6 साल के मासूम का अपहरण. मां के साथ स्कूल बस का इंतजार कर रहे बच्चे को बदमाशों ने किया अगवा.

GWALIOR 6 YEAR OLD CHILD KIDNAPPED
ग्वालियर में 6 साल के मासूम बच्चे का अपहरण (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 13, 2025, 4:43 PM IST

Updated : Feb 13, 2025, 6:57 PM IST

ग्वालियर: चंबल अंचल में एक बार फिर अपहरण जैसी वारदात से ग्वालियर सहम गया. यहां दिनदहाड़े 6 साल के मासूम का अपहरण हो गया. बच्चा स्कूल जाने के लिए मां के साथ निकला था और घर के पास ही बस का इंतजार कर रहा था. बाइक पर आए अपहरणकर्ताओं ने उसे यहीं से अगवा कर लिया. पुलिस ने मामले में आरोपियों पर इनाम घोषित किया है.

स्कूल बस का इंतजार कर रहा था मासूम

घटना ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के सीपी कॉलोनी की है. हर रोज की तरह गुरुवार को भी 6 साल का मासूम अपनी मां के साथ स्कूल के लिए निकला था. सड़क किनारे दोनों मां बेटे स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और बच्चे की मां की आंख में लाल मिर्च पाउडर झोंककर बच्चे का अपहरण कर फरार हो गए.

मां के साथ स्कूल बस का इंतजार कर रहा था मासूम (ETV Bharat)

सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद

पीड़ित मां आरती गुप्ता ने बाइक सवार अपहरणकर्ताओं को पकड़ने की भी कोशिश की लेकिन बदमाश बच्चे को लेकर बाइक से भाग निकले. अपहरण की ये वारदात पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. मामला पुलिस की जानकारी में भी आया तो तुरंत इलाके में नाकाबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया. माना जा रहा है कि बच्चे के पिता राहुल गुप्ता शक्कर व्यापारी हैं, ऐसे में ये वारदात फिरौती के लिए हो सकती है. अब तक इस बारे में कोई बात सामने नहीं आई है.

पुलिस ने घोषित किया 30 हजार का इनाम

ग्वालियर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपहरणकर्ताओं पर 30 हजार का इनाम घोषित कर दिया है. यह बात भी सामने आई है कि शहर के सीसीटीवी खंगालने पर अपहरणकर्ताओं को सिटी सेंटर स्थित डीबी सिटी के पास तक देखा गया गया है. ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना का कहना है कि "लगातार अलग अलग टीमें ग्वालियर के अंदरूनी क्षेत्र के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी लगातार सर्चिंग कर रही हैं. हमारा यह प्रयास है कि बच्चे को सकुशल रिकवर जल्द से जल्द कर लिया जाए साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी किए जा रहे हैं."

ग्वालियर: चंबल अंचल में एक बार फिर अपहरण जैसी वारदात से ग्वालियर सहम गया. यहां दिनदहाड़े 6 साल के मासूम का अपहरण हो गया. बच्चा स्कूल जाने के लिए मां के साथ निकला था और घर के पास ही बस का इंतजार कर रहा था. बाइक पर आए अपहरणकर्ताओं ने उसे यहीं से अगवा कर लिया. पुलिस ने मामले में आरोपियों पर इनाम घोषित किया है.

स्कूल बस का इंतजार कर रहा था मासूम

घटना ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के सीपी कॉलोनी की है. हर रोज की तरह गुरुवार को भी 6 साल का मासूम अपनी मां के साथ स्कूल के लिए निकला था. सड़क किनारे दोनों मां बेटे स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और बच्चे की मां की आंख में लाल मिर्च पाउडर झोंककर बच्चे का अपहरण कर फरार हो गए.

मां के साथ स्कूल बस का इंतजार कर रहा था मासूम (ETV Bharat)

सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद

पीड़ित मां आरती गुप्ता ने बाइक सवार अपहरणकर्ताओं को पकड़ने की भी कोशिश की लेकिन बदमाश बच्चे को लेकर बाइक से भाग निकले. अपहरण की ये वारदात पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. मामला पुलिस की जानकारी में भी आया तो तुरंत इलाके में नाकाबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया. माना जा रहा है कि बच्चे के पिता राहुल गुप्ता शक्कर व्यापारी हैं, ऐसे में ये वारदात फिरौती के लिए हो सकती है. अब तक इस बारे में कोई बात सामने नहीं आई है.

पुलिस ने घोषित किया 30 हजार का इनाम

ग्वालियर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपहरणकर्ताओं पर 30 हजार का इनाम घोषित कर दिया है. यह बात भी सामने आई है कि शहर के सीसीटीवी खंगालने पर अपहरणकर्ताओं को सिटी सेंटर स्थित डीबी सिटी के पास तक देखा गया गया है. ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना का कहना है कि "लगातार अलग अलग टीमें ग्वालियर के अंदरूनी क्षेत्र के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी लगातार सर्चिंग कर रही हैं. हमारा यह प्रयास है कि बच्चे को सकुशल रिकवर जल्द से जल्द कर लिया जाए साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी किए जा रहे हैं."

Last Updated : Feb 13, 2025, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.