ग्वालियर: चंबल अंचल में एक बार फिर अपहरण जैसी वारदात से ग्वालियर सहम गया. यहां दिनदहाड़े 6 साल के मासूम का अपहरण हो गया. बच्चा स्कूल जाने के लिए मां के साथ निकला था और घर के पास ही बस का इंतजार कर रहा था. बाइक पर आए अपहरणकर्ताओं ने उसे यहीं से अगवा कर लिया. पुलिस ने मामले में आरोपियों पर इनाम घोषित किया है.
स्कूल बस का इंतजार कर रहा था मासूम
घटना ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के सीपी कॉलोनी की है. हर रोज की तरह गुरुवार को भी 6 साल का मासूम अपनी मां के साथ स्कूल के लिए निकला था. सड़क किनारे दोनों मां बेटे स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और बच्चे की मां की आंख में लाल मिर्च पाउडर झोंककर बच्चे का अपहरण कर फरार हो गए.
सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद
पीड़ित मां आरती गुप्ता ने बाइक सवार अपहरणकर्ताओं को पकड़ने की भी कोशिश की लेकिन बदमाश बच्चे को लेकर बाइक से भाग निकले. अपहरण की ये वारदात पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. मामला पुलिस की जानकारी में भी आया तो तुरंत इलाके में नाकाबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया. माना जा रहा है कि बच्चे के पिता राहुल गुप्ता शक्कर व्यापारी हैं, ऐसे में ये वारदात फिरौती के लिए हो सकती है. अब तक इस बारे में कोई बात सामने नहीं आई है.
- 10 साल के मासूम को किडनैप करने का प्रयास, बच्चे ने पलक झपकते ही दे दिया गच्चा, मुंह ताकते रह गए किडनैपर
- रतलाम में 10 माह की मासूम का किडनैप, बच्ची को अब तक नहीं तलाश पाई पुलिस, धरने पर ग्रामीण
पुलिस ने घोषित किया 30 हजार का इनाम
ग्वालियर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपहरणकर्ताओं पर 30 हजार का इनाम घोषित कर दिया है. यह बात भी सामने आई है कि शहर के सीसीटीवी खंगालने पर अपहरणकर्ताओं को सिटी सेंटर स्थित डीबी सिटी के पास तक देखा गया गया है. ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना का कहना है कि "लगातार अलग अलग टीमें ग्वालियर के अंदरूनी क्षेत्र के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी लगातार सर्चिंग कर रही हैं. हमारा यह प्रयास है कि बच्चे को सकुशल रिकवर जल्द से जल्द कर लिया जाए साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी किए जा रहे हैं."