भोपाल: मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड और फिनलैंड की संस्था वी रियल प्रदेश के पर्यटन स्थलों, ऐतिहासिक धरोहर और संग्रहालय को लेकर वर्चुअल टूर तैयार करेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में टूरिज्म बोर्ड और फिनलैंड की संस्था वी रियल के बीच एमओयू साइन हुआ है. सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि "इस वर्चुअल टूर से पर्यटक मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थल और इतिहास के साथ संस्कृति से भी परिचित हो सकेंगे."
फिनलैंड कराएगा वर्चुअल टूर, एमओयू साइन
फिनलैंड की संस्था वी रियल और मध्य प्रदेश के बीच एमओयू साइन हुआ है. इसमें हिंदुस्तान के दिल के हिस्से को वर्चुअली दिखाया जाएगा. नई तकनीक के साथ फिनलैंड की संस्था वी रियल इस टूर को तैयार करेगी.
मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भारत में फिनलैंड के राजदूत श्री किम्मो लाहदेविर्ता की उपस्थिति में एमपी टूरिज्म बोर्ड और फिनलैंड की संस्था वी रियल के बीच एमओयू हुआ।@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh pic.twitter.com/PP4I7mRT8t
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 13, 2025
एमओयू साइन होने के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि "जीवंत अनुभूति देने वाले इन वर्चुअल टूर के माध्यम से अब पर्यटन, इतिहास और संस्कृति में रूचि रखने वाले व्यक्ति, अपने देश में रहते हुए मध्य प्रदेश के गौरवशाली इतिहास और समृद्ध संस्कृति से परिचित हो सकेंगे. इससे प्रदेश के पर्यटन स्थलों और ऐतिहासिक धरोहरों का वैश्विक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने में मदद मिलेगी और विश्व के विभिन्न देशों से आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी."
- मध्य प्रदेश के अनटच्ड आईलैंड्स, मालदीव्स नहीं यहां है कैंपिंग, ट्रेकिंग और स्टेकेशन की मौज
- 3000 फीट नीचे पाताल की अनोखी दुनिया में रहेंगे टूरिस्ट, मोहन यादव का स्पेशल प्लान
'एजुकेशन इंस्टीट्यूट के लिए खास होगा ये टूर'
प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि "फिनलैंड की कंपनी वी-रियल द्वारा इतिहास, संस्कृति, और धरोहर को उन्नत तकनीक के माध्यम से वीडियो निर्माण कर संरक्षित और पुनर्जीवित किया जाता है. कंपनी इस वर्चुअल टूर को अपने प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराती है, जो वैश्विक स्तर पर शैक्षणिक संस्थाओं सहित टूर और ट्रैवल संस्थानों सहित आम नागरिकों के लिए उपलब्ध रहते हैं."
इस एमओयू से मध्य प्रदेश के इतिहास और संस्कृति की जानकारी वर्चुअल स्वरूप में वैश्विक स्तर पर सहज रूप से उपलब्ध होगी. एमओयू हस्ताक्षर अवसर पर अपर प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड बिदिशा मुखर्जी, वी रियल संस्था के सीईओ जोहानेस स्वॉर्डस्टॉर्म सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.