शिवपुरी : शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील में दिल दहलाने वाली वारदात हुई. एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करते हुए चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए. पति ने महिला की दोनों आंखों पर एक के बाद एक चाकू से कई वार किए. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. जब महिला जमीन पर पड़ी तड़प रही थी, इसी दौरान पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर भी चाकू से वार किए. महिला को लहूलुहान करने के बाद पति फरार हो गया.
शिवपुरी के पोहरी में रूह कंपाने वाली वारदात
रूह कंपाने वाली ये वारदात शिवपुरी जिले के पोहरी तहसील की है. बताया जाता है कि पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका थी. वह उसकी निगरानी करने लगा. इसी दौरान बुधवार को उसने अपनी पत्नी से मोबाइल मांगा. पत्नी ने मोबाइल देने से मना किया तो वह गुस्सा हो गया. इसके बाद पति ने सब्जी काटने वाले चाकू से अपनी पत्नी पर हमले किए. पति ने पहले पत्नी की दोनों आंखों पर कई वार किए. इसके बाद उसने पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से दनादन हमले किए.
पति के हमले में घायल महिला की हालत गंभीर
पीड़ित महिला गंभीर से घायल है. चिकित्सकों का कहना है कि उसकी आंखों पर कई बार चाकू से हमले के निशान हैं. हालांकि महिला की दोनों आंखें सुरक्षित हैं लेकिन पलकों पर टांके लगाने पड़ेंगे. बता दें कि महिला के लहूलुहान हालत में पड़े होने की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी. लोगों ने महिला के मायके वालों को सूचना दी.
- उज्जैन में वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, आरोपियों पर नौ धाराओं में एफआईआर
- पति पर पत्नी और बेटा-बेटी पर हमले का आरोप, बेटे की मौत, वजह जान चौंक जाएंगे
पत्नी के चरित्र पर था पति को संदेह
इस मामले में पोहरी थाना प्रभारी रजनी सिंह तोमर का कहना है "महिला के बयान लेने की कोशिश की जा रही है. बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी." वहीं, एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया का कहना है "चरित्र शक में पति ने जानलेवा हमला किया."