दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: ATM से नकदी चोरी करने वाले मेवाती गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

दक्षिण पश्चिम जिले के आर के पुरम पुलिस ने अंतर-राज्यीय मेवाती गिरोह के दो सदस्य पकड़े.

एटीएम से नकदी चोरी करने वाले मेवाती गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
एटीएम से नकदी चोरी करने वाले मेवाती गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 30, 2024, 3:33 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिण पश्चिम जिले के आर.के. पुरम पुलिस स्टेशन ने अंतर-राज्यीय "मेवाती गिरोह" के दो सदस्य, मोहम्मद ताहिर (32) और मोहम्मद अकर्म (29), को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने एटीएम मशीन के कैश डिस्पेंसिंग स्लॉट को ब्लॉक करने के लिए इम्प्रोवाइज्ड उपकरणों का इस्तेमाल किया और फिर एटीएम से नकदी चुराई. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 10 क्रेडिट/डेबिट कार्ड, 2 इम्प्रोवाइज्ड डिवाइस, एक स्वचालित चाकू, कैंची, स्क्रूड्राइवर, गोंद की छड़ी और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई.


आरोपियों ने पिछले दो दिनों में एटीएम से पांच लोगों से नकदी चुराई :पुलिस के मुताबिक, 23 नवंबर 2024 को जब पुलिस टीम गश्त पर थी, उन्हें सूचना मिली कि दो लोग आर.के. पुरम और आसपास के इलाके में एटीएम मशीनों को निशाना बना रहे हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया. इनसे पूछताछ के बाद पता चला कि इन आरोपियों ने पिछले दो दिनों में दिल्ली के विभिन्न एटीएम से पांच लोगों से नकदी चुराई थी.

आरोपियों से कई महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस ने जुटाई :आरोपी ताहिर पहले भी हरियाणा के फरीदाबाद में इसी तरह के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका था और वर्तमान में जमानत पर था. पुलिस ने आरोपियों से कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की हैं और उनकी अन्य वारदातों के बारे में जांच जारी है. पुलिस की कड़ी मेहनत और तत्परता से यह बड़ी गिरफ्तारी हुई, जिससे कई मामले हल हुए और एटीएम से जुड़ी धोखाधड़ी की घटनाओं पर नियंत्रण पाया गया है.

नोएडा फेज दो थाने में एटीएम में धोखाधड़ी करने वाले शिकंजे में :इसके पहले इस महीने में ही नोएडा फेज दो थाने में मदद के बहाने एटीएम बूथ के अंदर भोले-भाले लोगों का कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाश पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए. घायल बदमाशों के पास से अलग-अलग बैंकों के 26 एटीएम कार्ड, चोरी की मोटरसाइकिल और तमंचा सहित अन्य सामान बरामद हुआ था. इस तरह एटीएम लूट करने वाले गिरोह लगातार सक्रिय हैं और पुलिस लगातार उनपर अपनी नजर बनाए रखा है.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details