हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में तेंदुआ दिखने से दहशत, बुजुर्ग पर किया हमला, घरों में कैद रहने को लोग मजबूर - LEOPARDS IN NUH

फिरोजपुर झिरका के पथराली गांव में दो तेंदुए एक साथ दिखने से सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों को हिदायत भी दी गई है.

Two leopards in Nuh
Two leopards in Nuh (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 4, 2025, 7:43 AM IST

Updated : Feb 4, 2025, 1:04 PM IST

नूंह:हरियाणा के नूंह में फिरोजपुर झिरका खंड के गांव पथराली में बीते रविवार सायं करीब 6 दो तेंदुए देखे गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने दहशत का माहौल है. वहीं, ग्रामीणों को सुरक्षित रखने के लिए ग्राम पंचायत के माध्यम से गांव की मस्जिदों में ऐलान कराया गया कि अपने घरों से बाहर न निकले और बच्चों को भी बाहन न जाने दे. घरों के गेट बंद रखे. इसके बाद ग्रामीणों ने रात के समय ही स्थानीय वन विभाग को जानकारी दी. जिसके बाद वन विभाग ने वाइल्ड लाइफ विभाग को सूचित किया.

तेंदुए ने बुजुर्ग पर किया हमला: जानकारी देते हुए एडवोकेट रईस ने बताया कि गांव के जंगलों में दो तेंदुए को देखा गया. जिसने गांव के बुजुर्ग पर हमला करने का प्रयास किया. बुजुर्ग ने लाठी फेंक कर और टापा बजाते हुए तेंदुए को डराने का प्रयास किया. बुजुर्ग ने घटना की सारी जानकारी गांव पहुंचकर दी. गांव की पंचायत द्वारा आसपास की ग्रामीणों को भी जानकारी दी गई.

ग्रामीणों में दहशत:वाइल्डलाइफ टीम ने भी गांव का निरीक्षण किया. वहीं, लगातार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें गांव के नजदीक दोनों तेंदुए को देखा गया है. जो कैमरे में कैद हो गए. सोमवार को पूरा दिन बच्चे और महिलाओं के साथ आसपास के गांव में भी दहशत का माहौल रहा. इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्र में पशुओं के लिए चारा लाने का भी परहेज किया.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम के रिहायशी क्षेत्र में घुसा तेंदुआ, मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

ये भी पढ़ें:हांसी में तेंदुए जैसा जानवर दिखने से दहशत, ग्रामीणों ने बनाया वीडियो, वन विभाग ने चलाया सर्च ऑपरेशन

Last Updated : Feb 4, 2025, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details