नूंह:हरियाणा के नूंह में फिरोजपुर झिरका खंड के गांव पथराली में बीते रविवार सायं करीब 6 दो तेंदुए देखे गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने दहशत का माहौल है. वहीं, ग्रामीणों को सुरक्षित रखने के लिए ग्राम पंचायत के माध्यम से गांव की मस्जिदों में ऐलान कराया गया कि अपने घरों से बाहर न निकले और बच्चों को भी बाहन न जाने दे. घरों के गेट बंद रखे. इसके बाद ग्रामीणों ने रात के समय ही स्थानीय वन विभाग को जानकारी दी. जिसके बाद वन विभाग ने वाइल्ड लाइफ विभाग को सूचित किया.
तेंदुए ने बुजुर्ग पर किया हमला: जानकारी देते हुए एडवोकेट रईस ने बताया कि गांव के जंगलों में दो तेंदुए को देखा गया. जिसने गांव के बुजुर्ग पर हमला करने का प्रयास किया. बुजुर्ग ने लाठी फेंक कर और टापा बजाते हुए तेंदुए को डराने का प्रयास किया. बुजुर्ग ने घटना की सारी जानकारी गांव पहुंचकर दी. गांव की पंचायत द्वारा आसपास की ग्रामीणों को भी जानकारी दी गई.