फरीदाबाद: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी 2025 को मतदान होगा. वोटों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी. इन दोनों हरियाणा के फरीदाबाद और गुरुग्राम जिले में शराब के ठेके बंद रहेंगे. दोनों दिन सुबह सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक शराब की दुकान और ठेके बंद रहेंगे. भारतीय चुनाव आयोग ने दिल्ली से सटे राज्यों की सरकारों को निर्देश दिए हैं कि चुनाव और काउंटिंग वाले दिन शराब के ठेके बंद रखे जाएं.
दो दिन बंद रहेंगे शराब के ठेके: भारतीय चुनाव आयोग मुताबिक दिल्ली और उसके साथ लगे जिलों में ये आदेश जारी रहेंगे. ये प्रतिबंध 5 और 8 फरवरी को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक लागू रहेगा.
हरियाणा सरकार ने छुट्टी घोषित की: दिल्ली में मतदान के दिन हरियाणा सरकार ने छुट्टी का ऐलान किया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान हरियाणा के सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, बोर्डों और निगमों में 5 फरवरी को सवेतन छुट्टी रहेगी, ताकि दिल्ली के पंजीकृत मतदाता सरकार बनाने में सहयोग कर सके.
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी: दिल्ली चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बॉर्डर इलाकों पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. एक-एक वाहन की बारीकी से चेकिंग की जा रही है, ताकि कोई शराब और पैसों सप्लाई ना कर पाए. दिल्ली चुनाव को देखते हुए दो दिन पहले ही बॉडर सील कर दिए गए थे.