फरीदाबाद: आपने कहावत तो सुनी होगी मन चंगा तो कठौती में गंगा. फरीदाबाद के तरंग सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने इस कहावत को सच कर दिया है. दरअसल, प्रयागराज में कुंभ मेला का आयोजन चल रहा है. इस मेले में देश और दुनिया से श्रद्धालु गंगा जी में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. लेकिन हाल ही में हुई भगदड़ और बढ़ती हुई भीड़ के चलते लोग महाकुंभ जाने से पीछे हटने लगे हैं. तो कुछ लोग चाहकर भी गंगा स्नान के लिए नहीं जा पा रहे हैं. क्योंकि उनके पास समय नहीं है.
गजब जुगाड़: ऐसे में तरंग सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने इसका हल निकाला है. दरअसल, उन्होंने अपनी सोसाइटी में बने स्विमिंग पूल को साफ करके साफ पानी से स्विमिंग पूल को भर दिया. उसके बाद महाकुंभ, ऋषिकेश हरिद्वार से लाया हुआ गंगाजल डालकर पंडित जी को बुलाकर पूरी निष्ठा से पूजा पाठ करके स्विमिंग पूल को गंगा जी समझकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.
कई लोगों ने कैंसिल की महाकुंभ यात्रा: ईटीवी भारत से बातचीत को स्विमिंग पूल की पूजा करने वाले पंडित राम जी शास्त्री ने बताया कि सोसायटी के जितने लोग हैं. उनका प्लान था कि वह महाकुंभ में आए और आस्था की डुबकी लगाई. लेकिन भगदड़ के बाद इस प्लान को कैंसिल करना पड़ा. कई ऐसे भी लोग थे, जिनको डुबकी लगानी थी. जिन्हें गंगा स्नान करना था. ऐसे में हमारे सोसाइटी में रहने वाले शरद जी महाकुंभ गए थे. वहीं से गंगाजल लेकर आए थे.
पूजा-पाठ कर स्विमिंग को किया शुद्ध: उन्होंने बताया कि, हमने प्लान किया कि क्यों न हम अपने सोसाइटी में ही गंगा स्नान करें. इसके बाद हमने स्विमिंग पूल की सफाई करवाई और उसमें साफ पानी डालकर गंगाजल मिलाया और पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ की और स्विमिंग पूल को ही गंगा जी मानकर सोसाइटी के लोगों ने गंगा स्नान किया और अभी भी लोग इसमें स्नान कर रहे हैं.
सुंदर और सराहनीय विचार: महाकुंभ से गंगाजल लाने वाले शरद सिंघल ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि मैं महाकुंभ गया था. जहां पर मैंने आस्था की डुबकी लगाई. वहां से गंगाजल लेकर आया. इसी बीच भगदड़ भी मच गई और बहुत सारे ऐसे बुजुर्ग हैं, जो महाकुंभ नहीं जा सकते. जिसके चलते मन में विचार आया कि क्यों न यहीं पर सबको गंगा स्नान करवाया जाए. क्योंकि मैंने देखा था कि बाल्टी में लोग गंगाजल डालकर स्नान कर रहे हैं.
स्विमिंग पूल में किया गंगा स्नान: पहले स्विमिंग पूल की सफाई करके पूल में साफ पानी डाला और महाकुंभ, ऋषिकेश, प्रयागराज से लाया गंगाजल डालकर पूरे विधि विधान के साथ पूजा-पाठ करने के बाद स्विमिंग पूल को गंगा जी मानकर हमने स्नान किया. हमारे समिति में करीब 80 फ्लैट्स हैं. जिसमें काफी संख्या में लोग रहते हैं. सभी के लिए हमने यहां पर गंगा स्नान का प्रबंध किया है. बहुत सारे लोगों ने यहां स्नान किया है. अभी भी लोग स्विमिंग पूल में गंगा स्नान कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में इजराइल और भारतीय संगीत का दिखा संगम, साईं मां के आश्रम में हुआ स्पेशल प्रोग्राम
ये भी पढ़ें: प्रयागराज से पहले देवभूमि में भी होता है गंगा-यमुना का संगम, जानिए यहां के त्रिवेणी का धार्मिक महत्व