बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रांची से सिलीगुड़ी जा रही बस कटिहार में पलटी, 2 यात्रियों की मौत - कटिहार में सड़क हादसा

Road Accident In Katihar: कटिहार में सड़क हादसा हुआ है. रांची से सिलीगुड़ी जा रही बस पलट गई है, जिससे दो यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं इस घटना में डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

कटिहार में बस पलटने से मौत
कटिहार में बस पलटने से मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 12, 2024, 11:43 AM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार में रांची से सिलीगुड़ी जा रही बस हादसे का शिकार हो गई है. रांची से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जाने के लिए रवाना हुई यात्रियों से भरी बस पलट गयी. इस हादसे में घटनास्थल पर ही दो महिला यात्री की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

रांची से सिलीगुड़ी जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त: दरअसल पूरा मामला जिले के कुर्सेला थाना का है. जहां नेशनल हाइवे -31 पर कोसी पुल के कबीर मठ के पास अनियंत्रित होकर यात्रियों से भरी बस गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में घटनास्थल पर ही दो महिला यात्रियों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि यात्री बस झारखंड के रांची से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जा रही थी.

दो महिला यात्रियों की मौत: बस कुर्सेला थाना क्षेत्र के कोसी पुल कबीर मठ के पास जब अचानक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गयी, तब सभी यात्री नींद में थे. अचानक हुए इस हादसे के बाद कोहराम मच गया. लोगों को बस का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया. मृतकों में पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी की रहने वाली संध्या राकेश और दूसरी दार्जिलिंग मनसीदुहा की जितनी टोप्पो शामिल हैं.

जख्मी यात्रियों का चल रहा है इलाज: बता दें कि इस हादसे में डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हो गए हैं, जिसे इलाज के लिये कुर्सेला और समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. कटिहार एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि "पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है."

पढ़ें-कटिहार में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में होना था शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details