छपरा (सारण): सारण में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ा हुआ है. अपराधियों ने प्राइवेट स्कूल के शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के कारणों का कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस भूमि विवाद और अन्य बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. आसपास के लोगों ने बताया कि शिक्षक अच्छे स्वभाव का व्यक्ति था.
क्या है घटनाः घटना गुरुवार 26 दिसंबर की रात की है. सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र में यह घटना हुई. मृतक की पहचान गोपालपुर निवासी वकील राय के 22 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार राय के रूप में की गयी. जब गोली मारी गयी उस वक्त वह अपने कमरे में था. बताया जाता है कि अज्ञात अपराधियों ने कमरे की खिड़की से गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस कर रही जांचः युवक को गोली मारे जाने की घटना के बाद डोरीगंज थानाध्यक्ष दिलीप कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकिशोर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी.
"हम लोगों को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे. शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या कैसे हुई है इन बिंदुओं पर स्पष्टता आएगी. जमीन विवाद या कोई अन्य कारण हो सकता है जिस वजह से हत्या की गई होगी. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है."- दिलीप कुमार, डोरीगंज थाना प्रभारी
इसे भी पढ़ेंः सारण में पूर्व वार्ड सदस्य के बेटे की गोली मारकर हत्या, कार्तिक पूर्णिमा पर जागरण के दौरान खूनी विवाद