पटना: बिहार में जब भी चुनाव की तैयारी होती है पोस्टर वार शुरू हो जाता है. एक बार फिर राजद की ओर से बीजेपी को टार्गेट किया गया है. पटना में एक पोस्टर लगा हुआ है, जिसमें बीजेपी पर निशाना साधा जा रहा है. यह पोस्टर राजद कार्यालय के बाहर राजद के प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने पोस्टर लगाया है.
कई घटनाओं का जिक्र: पोस्टर के जरिए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. पोस्टर में साफ-साफ लिखा गया है कि 'भाजपा को तो लगता है यही एक सपना, राम नाम जपना सबका माल' पोस्टर में कई घटनाओं का जिक्र भी किया गया है. किस तरह से अजीत पवार जब भारतीय जनता पार्टी के साथ आए तो उन पर सारे आरोप खत्म हो गए. इस तरह से जो भ्रष्टाचार के आरोपी भाजपा के साथ जाते हैं वे धुल जाते हैं.
जनता से लूटने का आरोप: ऐसी कई घटनाओं का उदाहरण देकर पोस्टर के जरिए राष्ट्रीय जनता दल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. और साफ-साफ लिखा है कि इनका काम है जनता से लूट करना और लूट करने वाले भ्रष्टाचारियों को अपने साथ लेकर बचाना. ऋषि मिश्रा ने पोस्टर के जरिए बिहार सरकार को जनता से लूट करने वाली सरकार बताया है.
सिर्फ बीजेपी को टार्गेट: पोस्टर के जरिए कहा कि बिहार में जनता से पुलिस थानों में लूट होती है. बैंक में लूट हो रही है. प्रखंड से लेकर पंचायतों में लूट हो रही है. सुविधाओं में लूट, जीएसटी में लूट, पेट्रोल डीजल में लूट यानी सभी तरह से जनता को लूटा जा रहा है. कहा कि इसमें सबसे बड़ा हाथ भारतीय जनता पार्टी का है. इस पोस्टर के जरिए राष्ट्रीय जनता दल ने सिर्फ भारतीय जनता पार्टी पर ही निशाना साधा है.
जदयू को छोड़ा: पोस्टर में कहीं भी जनता दल यूनाइटेड का जिक्र नहीं है. पोस्टर के बीच में कमल का फूल बनाया गया है और भाजपा के इस चुनाव चिह्न को जोड़ते हुए कई अखबारों की तस्वीर भी लगाई गई है. भारतीय जनता पार्टी में आने के बाद कई नेताओं पर जो आरोप थे वह खत्म कर दिए गए हैं. इसका भी जिक्र राष्ट्रीय जनता दल ने अपने पोस्टर के जरिए किया है.
यह भी पढ़ेंः खरमास में बिहार में होगा बड़ा खेला? RJD ने दिया नीतीश कुमार को ऑफर