झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी राष्ट्रीय परिषद की अहम बैठक 17-18 फरवरी को, पीएम मोदी का संबोधन सुनने झारखंड से 200 से अधिक नेता-कार्यकर्ता जायेंगे दिल्ली - बीजेपी राष्ट्रीय परिषद बैठक

BJP National Council meeting. 17-18 फरवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में बीजेपी राष्ट्रीय परिषद की अहम बैठक होने वाली है. झारखंड से 200 से अधिक नेता और कार्यकर्ता पीएम मोदी का संबोधन सुनने के लिए दिल्ली जाएंगे.

BJP National Council meeting
BJP National Council meeting

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 14, 2024, 7:20 PM IST

जानकारी देते भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह

रांची: मिशन 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक दिल्ली के भारत मंडपम में 17 और 18 फरवरी को आयोजित हो रही है. पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की होने वाली इस बैठक में केंद्रीय नेताओं के अलावे झारखंड सहित पूरे देश भर के प्रदेश इकाई से जुड़े पदाधिकारी और विधायक, सांसद शामिल होंगे.

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के द्वारा बुलाई गई यह बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. इस बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के कई बड़े नेता संबोधित करेंगे. जानकारी के मुताबिक दो दिनों के इस राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए निर्धारित की गई 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी.

झारखंड से बाबूलाल सहित 200 बीजेपी नेता होंगे शामिल

दिल्ली में आयोजित होने वाले भाजपा राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में झारखंड से प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित 200 से अधिक भाजपा के नेता भाग लेंगे. संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी गुरुवार को रांची से दिल्ली के लिए प्रस्थान करने वाले हैं. शुक्रवार 16 फरवरी को पार्टी के पदाधिकारी की बैठक होनी है जिसमें 17 और 18 फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय परिषद की बैठक के एजेंडा पर चर्चा होगी और उसे अंतिम रूप दिया जाएगा.

राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक को अहम मानते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह कहते हैं कि वैसे तो राष्ट्रीय परिषद की बैठक होती रहती है मगर इस बार 17 और 18 फरवरी को होने वाली यह बैठक लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है. पार्टी ने जो 400 पार करने का लक्ष्य पहले से निर्धारित कर रखा है उसे पूरा करने के लिए इस बैठक में कार्य योजना बनाई जाएगी. आपको बता दें कि राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में बीजेपी के केन्द्रीय नेताओं के साथ साथ प्रदेश कमिटी के पदाधिकारी और नामित सदस्य सदस्य होते हैं.

ये भी पढ़ें-

जमशेदपुर में गरजे बाबूलाल मरांडी, कहा- हेमंत के दलालों का साथ नहीं छोड़ा तो चंपई सोरेन को भी जाना पड़ेगा होटवार जेल

सरायकेला में भाजपा का सदस्यता अभियानः अरविंद सिंह की हुई घर वापसी थामा, बाबूलाल मरांडी ने किया स्वागत

सरकारें बदली पर नहीं बदला बाबूलाल मरांडी का भाग्य, स्पीकर की अदालत में लटका है उनका मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details